• December 23, 2018

बाक्सर गीतू सम्मानित

बाक्सर गीतू सम्मानित

बहादुरगढ़——बैंगलूर में आयोजित सब जूनियर बाक्सिंग चैंपियनशिप में विजेता रही शहर की बेटी गीतू शर्मा का भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने सम्मान किया। उन्होंने गीतू की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि बेटियों आज हर क्षेत्र में हमारे समाज को गौरवांवित कर रही हैं।

विधायक नरेश कौशिक के भाई एवं भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने गीतू को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा सरकार खिलाडिय़ों को पूरा मान-सम्मान दे रही है। सरकार की नई खेल नीति का ही परिणाम है कि हमारे प्रदेश के खिलाडिय़ों ने आज पूरी दुनिया में हर खेल में अपनी प्रतिभागिता दर्ज करवाते हुए देश का मान बढ़ाया है।

उन्होंने गीतू के पिता फूल कुमार को भी उनकी बेटी के प्रति सकारात्मक सोच की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम का ही परिणाम है कि आज विश्व स्तर पर हमारी बेटियां विभिन्न क्षेत्रों मेें परचम लहरा रही हैं।

कौशिक ने गीतू के कोच संदीप अहलावत को भी उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुए बधाई दी।

इस मौके पर विनोद प्रजापति, विजय शर्मा, रजनेश कौशिक, सतबीर बराही, तेजू प्रधान, मनोज टांडाहेड़ी, प्रियांशु शर्मा, अमित वत्स, संजय सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply