• December 19, 2014

बांसवाड़ा में समीक्षा बैठक , अधिकारियों को निर्देश – राज्यमंत्री श्री जीतमल खांट

बांसवाड़ा में समीक्षा बैठक , अधिकारियों को  निर्देश – राज्यमंत्री श्री जीतमल खांट

जयपुर- बांसवाडा जिले के प्रभारी एवं सामान्य प्रशासन विभाग राज्यमंत्री श्री जीतमल खांट ने अधिकारियों से कहा कि वे जनजाति बाहूल बांसवाडा जिले के सम्रग विकास और आम आदमी  के सर्वांगीण उत्थान के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण एवं जनसेवा की भावना से काम करे और जिले के विकास की नई ऊंचाई प्रदान करेंं।

श्री खांट यह आह्वान गुरुवार को बांसवाड़ा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों से किया और  जिले की  विकास  गतिविधियों एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।

राज्यमंत्री ने जिले में चल रहे विकास कार्यो की विभागवार समीक्षा की और कहा कि जिले के विकास व उत्थान के लिए संचालित विकास कार्यो को गंभीरता से लें  पूरा करे और जिले की जनता को इसका सीधा लाभ पहुंचाते हुए अपने दायित्वों को भलीभांति निर्वहन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्व  तरीके से विकास कार्यो की  प्रभावी योजना तैयार करते हुए जिले के अन्तिम छोर पर रह रही जनता को लाभ पहुचांए।  प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि ग्रामीणों की तक्लीफों को अपनी समझते हुए  समय पर पूरा करे।

प्रभारी मंत्री ने बैठक में कृषि विभाग के उप निदेशक से जिले में खाद की स्थित की जानकारी ली और स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि वे मांग के अनुरुप जिले  में खाद की आपूर्ति करते हुए किसानों को समय पर राहत दे और इसके लिए उच्च अधिकारियों से भी बात कर खाद की उपलब्धता को सुनिश्चित करे।

बैठक में श्री खांट ने माही की नहरों से वितरित की जाने वाले पानी की अव्यवस्था पर रोष व्यक्त किया और माही के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वे  माही की नहरों के पानी को समय पर टेल पर पहुचांए ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके । उन्होंने जिला कलक्टर को कहा कि वे टीम गठित कर माही के पानी  वितरण की व्यवस्थाओं को ठीक करवाएं।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं में बिजली की आपूर्ति को ठीक करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदारों जो दो से अधिक बार काम सही नही  करने पर उन्हें ब्लेक लिस्टेड  करने, जलदाय विभाग को जनता जल योजना के कार्यो को गंभीरता के साथ पूरा करने व गागडतलाई की जल योजना के कार्य को गंभीरता से लेने और मौके पर जाकर उसकी जांच करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने रसद विभाग के अधिकारियों को राशन कार्ड में आ रही त्रुटियों को ग्राम पंचायत वार चिन्हित करते हुए युद्वस्तर पर व अभियान के माध्यम से प्राथमिकता के साथ पूरा करने, पेंन्शन वितरण में हों रही परेशानियों की शीघ्र जांच कर उसका निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।  उन्होंने शौचालय कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में जिला कलक्टर श्री प्रकाश राज पुरोहित ने मंत्री को आश्वस्त किया कि  बैठक में दिये गये  दिशा निर्देशों के अनुरुप  पालना करते हुए विभाग के उद्ेश्यों को पूरा किया जाएगा।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply