- November 5, 2018
बहुजन समाज गुलाम लोगों की बजाय, स्वाभिमानी लोगो को अपना प्रतिनिधि बनाऐ : लक्ष्य
लखनऊ —— लक्ष्य की सीतापुर व् हरदोई टीम द्वारा ” बहुजन जनजागरण” अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर तहसील सिधौली के गांव गोविंदपुर में किया गया जिसमे लगभग 20 गांव के लोगो ने हिस्सा लिया|
लक्ष्य की महिला टीम गांव गांव जाकर बहुजन समाज को जागरूक कर रही है और सामाजिक स्तर पर लक्ष्य अपने कदम तेजी के साथ बहुजन समाज में फैला रहा है यह बात लक्ष्य द्वारा आयोजित कैडरों में उपस्थित लोगो की भीड़ से साबित होती है| बहुजन जागरूकता से ही बहुजन समाज की समस्याओ का समाधान हो सकता है, यह बात लक्ष्य कमांडरो ने अपने सम्बोधन में कही|
लक्ष्य कमांडर प्रतिभा राव व रचना कुरील ने बहुजन समाज के अधिकारों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने देश के सभी नागरिको को संविधान में एक सामान मानवीय अधिकार दिए है लेकिन कुछ दूषित मानशिकता वाले लोगो के कारण बहुजन समाज को वे अधिकार पूर्ण रूप से आज तक नहीं मिले है और जो नेता हमारे प्रतिनिधि के रूप में संसद व् विधान सभाओ में बैठते है वे हमारे अधिकारों के लिए अपना मुँह तक नहीं खोलते है जोकि बहुत दुखद है|
उन्होंने कहा कि इसीलिए हम लोग कहते है कि हमारी सवारी दूषित मानशिकता वाले लोग तो कर ही रहे है लेकिन हमारे स्वार्थी नेता भी हमारी सवारी कर रहे है|
उन्होंने कहा कि हमें इन स्वार्थी नेताओ को सबक सीखना होगा और अब समय आ गया है कि हम बहुजन समाज के लोग गुलाम लोगो की बजाये स्वाभिमानी लोगो को अपना प्रतिनिधि बनाये जो हमारे हक्को की बात कर सके और बहुजन समाज को भी मानवीय जीवन मिल सके|
लक्ष्य रेखा आर्या व् मुन्नी बौद्ध ने अंधविश्वास व् सामाजिक कुरूतियो को मनुष्य के विकास में एक बहुत बड़ा रोड़ा बताया| उन्होंने जोर देकर कहा कि आप लोगो को अपनी मेहनत से ही मान सम्मान मिल सकता है न की अंधविस्वास में समय बर्बाद करके | उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि आज भी बहुजन समाज सामाजिक कुरूतियो के दलदल में फसा हुआ है और अपना समय व् धन उसमे बर्बाद करने में लगा हुआ है और इसी कारण विकास उससे कोसो दूर है|
उन्होंने अंधविश्वास व् सामाजिक कुरूतियो से छुटकारा पाने की सलाह दी| उन्होंने शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने को कहा| उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि आज भी बहुजन समाज के लोगो पर और विशेषतौर से महिलाओ पर शोषण होता रहता है लेकिन उसके खिलाफ कोई आवाज नहीं आती है| उन्होंने कहा कि संगठन आप लोगो के साथ खड़ा है और आप लोग शोषण का निर्भय होकर जोरदार विरोध करे|
लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम व् सुनीता राज बौद्ध ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर विस्तार से चर्चा की और उनकी शिक्षाओं को मनुष्य के लिए एक विकास का मार्ग बताया| उन्होंने कहा कि उनकी शिक्षाओं में अंधविस्वास व् सामाजिक कुरूतियो का कोई स्थान नहीं है और वे विज्ञान पर आधारित है| उन्होंने बहुजन समाज से अपील करते हुए कहा कि वो तथागत गौतम बुद्ध के विकास वाले मार्ग पर चले| उन्होंने कहा कि तथागत की शिक्षाए हमें भाईचारे के साथ रहने की शीख भी देती है और जिन देशो ने उनकी शिक्षाओं को अपनाया है वे आज विकास के मानचित्र पर अपना नाम रोशन कर रहे है |
लक्ष्य कमांडर ए.के. आनंद व् अखिलेश गौतम ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और शिक्षा को ही जीवन का सार बताया | उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति को गुमराह करना व् उसका शोषण करना आसान नहीं होता है और वे लोग विकास की किरणों को अपनी और खींच लाते है|उन्होंने बेटे और बेटियों में भेद न करने की सलाह भी दी|
लक्ष्य कमांडर विनय भारती, अतुल गौतम व् सुदर्शन भारती ने बहुजन समाज के युवाओ से अपील करते हुए कहा कि वो इस सामाजिक आंदोलन में जुड़े और समाज को एक नई रहा दे ताकि विकास के मानचित्र पर बहुजन समाज भी दिखाई देने लगे |
लक्ष्य कमांडर विकांशी बौद्ध, सुशीला गौतम व् कुलदीप बौद्ध ने गीत के माध्यम से लोगो को जागरूक किया| गांव के लोगो ने लक्ष्य के इस बहुजन जनजागरण की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनका साथ देने का आश्वासन दिया |
रागिनी चौधरी, कमांडर – लक्ष्य- 8887590533
सुमिता संखवार कमांडर-लक्ष्य-9450848838