बहुजन समाज को स्वार्थी चौकीदार नहीं, ईमानदार कमांडर चाहिए : लक्ष्य

बहुजन समाज को स्वार्थी चौकीदार नहीं, ईमानदार कमांडर चाहिए : लक्ष्य

लक्ष्य की महिला कमांडर के लिए भीम चर्चा का आयोजन एक विशेष प्रशिक्षण के रूप में लखनऊ के जानकीपुरम में किया गया | जिसमे लक्ष्य की महिला कमांडरों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | बहुजन समाज में मजबूत जागरूकता के लिए लक्ष्य की टीम पूर्णतय समर्पण है क्योकि जागरूकता से ही अपने अधिकारों को प्राप्त किया जा सकता है |

संविधान में प्रदत अधिकारों के बावजूद बहुजन समाज की दुर्दशा बनी हई है और इसका मुख्य कारण दूषित मानशिकता वाले लोगो के साथ साथ बहुजन समाज के स्वार्थी नेता है जो बहुजन समाज के अधिकारों के चौकीदार है उन्होंने अपने स्वार्थ के कारण अपनी चौकीदारी ठीक से नहीं निभाई और बहुजन समाज की दुर्दशा आप लोगो के सामने है |

अगर बहुजन समाज के लोग अपनी स्थिति को सुधारना चाहते है तो उनको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा और बहुजन समाज के इन स्वार्थी चौकीदारों को चौकीदारी से हटाना होगा अर्थात अपने अधिकारों की सुरक्षा का जिम्मा बहुजन समाज के लोगो को अपने कंधो पर लेना होगा व् चौकीदार की बजाये बहुजन समाज के मजबूत व् इमानदर कमांडर खड़े करने होंगे जो बहुजन समाज के अधिकारों के लिए अपनी जान की बाजी लगा सके तभी जाकर बहुजन समाज को उनके सम्पूर्ण अधिकार मिल सकेंगे | यह बात लक्ष्य कमांडरों ने कही |

लक्ष्य कमांडरों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब बहुजन समाज की बदलाव में ललक बढ़ने लगी है जिससे अब बहुजन समाज के लोग इन स्वार्थी चौकीदारों की मीठी मीठी बातो में नहीं आ रहे है वो इन स्वार्थी चौकीदारों की चालो को समझने लगे है जिसका बहुत बड़ा प्रमाण यह है कि अब इन चौकीदारों का बहिष्कार प्रारम्भ हो गया है तथा बहुजन समाज के लोग इन चौकीदारों की सभाओ में नहीं जा रहे है अर्थात इनकी सभाए विफल हो रही है, इनको सभाओ में बोलने नहीं दिया जा रहा है, काले झंडे भी दिखाए जा रहे है व् वापस जाओ वापस जाओ के नारे सुनने को मिलने लगे है यह बहुजन समाज में एक बड़े बदलाव का संकेत है | लक्ष्य कमांडरों ने इस बदलाव के लिए बहुजन समाज को धन्यवाद किया |

इस विशेष भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, राजकुमारी कौशल, संघमित्रा गौतम, मुन्नी बौद्ध, सुषमा बाबू, धर्मप्रिया गौतम, हेमलता, लाजो कौशल, मीना वर्मा, खुसबू गौतम, मीना सेठी, राजेश्वरी, विमला, पुष्पा भारती, सावित्री बौद्ध, अनीता गौतम, सुमिता संखवार, सुमन कुसमाकर, रागिनी चौधरी, सुमन सिंह, फूलमती व् लक्ष्मी ने विशेषतौर से हिस्सा लिया |

संपर्क—
रेखा आर्या कमांडर लक्ष्य-9415567661
संघमित्रा गौतम कमांडर लक्ष्य-9411291451

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply