• November 7, 2016

बहादुरगढ़ स्वर्णिम भविष्य की ओर-विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़  स्वर्णिम भविष्य की ओर-विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़, 5 नवंबर –विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ हलका विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है और आमजन के सहयोग से मौजूदा स्वर्ण जयंती वर्ष हलके के विकास को नया रूप देगा। स्वर्ण जयंती वर्ष में बहादुरगढ़ हलके के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से योजनाओं को लागू किया जाएगा। विधायक सोमवार को अपने कार्यालय में क्षेत्र के लोगों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान बारे निर्देश दिए। 05-mla-bhg

विधायक कौशिक ने कहा कि दो साल में बहादुरगढ़ हलके में सकारात्मक बदलाव नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि जनकल्याण और सेवा भावना के साथ हलके के जनप्रतिनिधि के तौर पर वे समाज के प्रति सेवाभाव निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दो साल बहादुरगढ़ हलके की प्रगति को समर्पित रहे हैं। इन दो साल में वर्षों से परेशानी का सबब बनी हाईटेंशन लाइन से रिहायशी कलोनी के लोगों को राहत पहुंचाई गई हैं वहीं बहादुरगढ़ हलके के ढांचागत विकास पर भी पूरा ध्यान दिया गया है।

उन्होंने बताया कि नगरपरिषद् द्वारा भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल में जहां करीब 82 करोड़ रूपए के विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया गया है वहीं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से स्वच्छ जल की आपूर्ति सहित अन्य पहलुओं पर करीब 77 करोड़ रूपए के कार्य इन दो सालों में हुए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की चौपालों के साथ-साथ अन्य ग्रामीण विकास के क्षेत्र में पंचायती राज विभाग के माध्यम से करीब 42 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं।

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में ढांचागत सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से करीब 68 करोड़ रूपए के विकास कार्य हुए हैं। हलके में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के लिए निगम की ओर से इन दो सालों में करीब 31 करोड़ रूपए की राशि विकासात्मक रूप से सरकार की ओर से दी गई है। इन दो सालों में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस हाईवे का भी निर्माण कार्य शुरू हुआ है जिसके चलते बहादुरगढ़ क्षेत्र में विकास का नया कोरिडोर तैयार होगा।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में 31 अक्टूबर 2017 तक स्वर्ण जयंती वर्ष को गरिमामय ढंग से मनाया जा रहा है। हरियाणा की संस्कृति को समर्पित यह साल जहां युवा पीढ़ी को हरियाणवी पारंपरिक संस्कृति का ज्ञान कराएगा वहीं सरकार की ओर से हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाएगा जिसके फलस्वरूप इन दो सालों में हुए विकास को ओर आगे बढ़ाते हुए स्वर्णिम भविष्य की ओर बहादुरगढ़ को लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरियाणा एक हरियाणवी एक की सोच के साथ समान विकास हो रहा है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply