• May 4, 2019

बहादुरगढ़ में एक आदर्श, दो सखी व एक दिव्यांगजन मतदान केंद्र

बहादुरगढ़ में  एक आदर्श, दो सखी व एक दिव्यांगजन मतदान केंद्र

बहादुरगढ़—–भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना करते हुए बहादुरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में एक आदर्श मतदान केंद्र, दो सखी मतदान केंद्र के साथ ही एक दिव्यांगजन सुविधा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

बहादुरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम तरूण कुमार पावरिया ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसडीएम श्री पावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी संजय जून के मार्गदर्शन में बहादुरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के सभी 216 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए व्यापक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना करते हुए बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मेन रोहतक-दिल्ली रोड स्थित ग्लोबल मोंटेसरी इंटरनेशनल स्कूल में स्थित मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया जाएगा।

सखी मतदान केंद्र के लिए शहर के सैक्टर 6 स्थित सामुदायिक केंद्र व सैक्टर छह में ही स्थित डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल प्रांगण में बने दो मतदान केंद्रों को तैयार किया जाएगा और केंद्र का पूरा थीम पिंक कलर से रहेगा।

दिव्यांगजन सुविधा मतदान केंद्र शहर के एस.आर.सेंचूरी स्कूल में बने बूथ नंबर 114 में रहेगा जहां सबसे अधिक करीब 21 दिव्यांगजन अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि दिव्यांगजन सुविधा मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी के कर्मचारी अध्किांश दिव्यांग ही रहेंगे।

एसडीएम तरूण कुमार ने बताया कि आदर्श मतदान केंद्र, सखी मतदान केंद्र तथा दिव्यांगजन सुविधा मतदान केंद्र पर संबंधित सैक्टर मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर की मोनिटरिंग रहेगी और मतदाताओं को सुखद अनुभूति का अहसास इन केंद्रों पर विशेष तौर पर रहेगा।

उन्होंने बताया कि ग्लोबल मोंटेसरी स्कूल परिसर में बने आदर्श मतदान केंद्र को पूरी तरह से मॉडल बनाया जाएगा जिसमें मतदाताओं के लिए बैठने की सुविधा सहित जलपान का प्रबंध विशेष तौर पर रहेगा। आदर्श मतदान केंद्र परिसर में आने वाले मतदाताओं जो अपने साथ बच्चे लेकर आएंगे उनके बच्चों के लिए झूले भी उपलब्ध रहेंगे। सखी मतदान केंद्र पूरी तरह से महिला सशक्तिकरण को समर्पित होंगे जहां पोलिंग पार्टी में महिलाएं ही मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएंगी।

दिव्यांगजन सुविधा मतदान केंद्र पर दिव्यांगजनों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि सभी चारों मतदान केंद्रों का बेहतर ढंग से सौंदर्यकरण होगा और ांगोली के माध्यम से मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं को वोट के अधिकार के महत्व से अवगत कराया जाएगा।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन के.एस.पठानिया, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन एस.के.दहिया, एचएसआईआईडीसी सीनियर मैनेजर राजीव कुमार, बीईओ सुनील कोहली, एआईपीआरओ दिनेश कुमार, ईओ नगरपरिषद डा.विजयपाल, सचिव मुकेश कुमार, सीडीपीओ रशिमा बाला, स्वास्थ्य विभाग से डा.सुनीता चौधरी, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply