• November 17, 2018

बहादुरगढ़ फुटवियर पार्क में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन—मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

बहादुरगढ़ फुटवियर पार्क में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन—मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

*दुनिया का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क बनेगा खरखौदा : सीएम*
– *बहादुरगढ़ में 32 एकड़ पर ट्रांसपोर्ट नगर* एक एकड़ में इंडस्ट्रियल वेस्ट डिस्पोजल सेंटर – *केएमपी पर विकसित होंगे इकोनोमिक कोरिडोर*
– *खरखौदा में भी कौशल विकास केंद्र के लिए उपलब्ध होगी 5 एकड़ जमीन*
– *लघु उद्योग का लोड 20 किलोवाट से कम तो केवल 4.75 रूपए प्रति यूनिट बिजली*
************************************************************
बहादुरगढ़——-दुनिया के सबसे बड़ा फुटवियर पार्क खरखौदा में विकसित किया जाएगा। यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शनिवार को बहादुरगढ़ में की। उन्होंने कहा कि 910 एकड़ में विकसित होने वाले इस फुटवियर पार्क में 620 प्रोडेक्शन प्लाट आबंटित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फुटवियर पार्क में फुटवियर से संबंधित कौशल विकास केंद्र के लिए 5 एकड़ भूमि भी उपलब्ध रहेगी ताकि स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार के अवसर मिल सकें। मुख्यमंत्री शनिवार को उद्योग मंत्री विपुल गोयल व स्थानीय विधायक नरेश कौशिक के साथ बहादुरगढ़ फुटवियर पार्क में फुटवियर डवलेपमेंट इंस्टिट्यूट के तहत करीब 25 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित कौशल विकास एवं गुणवत्ता नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ के उद्योग एवं उद्यमियों के लिए बड़े तोहफों की घोषणा करते हुए करीब 32 एकड़ पर ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने, एक एकड़ में इंडस्ट्रियल वेस्ट डिस्पोजल सेंटर बनाने, 60 एकड़ भूमि पर नए कॉर्मशियल व इंडस्ट्रियल प्लाट काटने के साथ अनेक घेषणाएं की। उन्होंने प्रदेश के हर शहर में सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए पीपीपी मोड पर सुपर सकर मशीन उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास एवं गुणवत्त्ता नियंत्रण केंद्र में प्रति वर्ष 7 से 8 हजार प्रशिक्षार्थी फुटवियर तकनीक का प्रशिक्षण ले सकेंगे और उन्हें फुटवियर उद्योग में ही रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंंने राज्य सरकार की नई पोलिसी के अंतर्गत सरकार की ओर से करीब ढाई करोड़ रूपए के सहयोग स्वरूप अधिक लाभ होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग रोजगार उपलब्ध कराने में बड़ा महत्व है। इसी उद्देश्य के साथ सरकार का भी दायित्व है कि ऐसे उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए। इसी सोच के तहत सूक्ष्म, लघु औद्योगिक इकाईयां जिनका लोढ़ 20 किलोवाट से कम होगा उनका बिजली खर्च 4 रूपए 75 पैसे प्रति यूनिट होगा और इस तरह 1.75 रूपए से दो रूपए तक प्रति यूनिट का लाभ लघु उद्योगों को मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को उद्योग नीति अनुसार चार ब्लाक ए,बी, सी व डी में बांटा गया है। ब्लाक सी व डी के चिह्नित स्थानों पर उद्योग में प्रति व्यक्ति रोजगार देने पर 3 साल तक 3000 रूपए राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे। उन्होंंने कहा कि चार वर्ष पहले प्रदेश की जनता ने जिस अपेक्षा के साथ सरकार बनाई थी, सरकार उन अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरी उतर रही है। इसी बदलाव का परिणाम है कि हरियाणा प्रदेश निर्यात के मामले में देश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। प्रति व्यक्ति आय के मामले में बड़े राज्यों में प्रदेश आज पहले पायेदान पर है। 2014-15 में प्रति व्यक्ति आय 1.70 लाख रूपए थी वह वर्तमान में 2.41 लाख रूपए पर पहुंच गई है।

केएमपी पर बहादुरगढ़ शहर के साथ भी विकसित होगा स्मार्ट सिटी :

श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में पिछले चार सालों में ढांचागत विकास का खाका पूरी तरह से बदला है। 2014 तक केवल प्रदेश में 12 नेशनल हाईवे थे जबकि पिछले चार साल में 9 नेशनल हाईवे और जुड़ गए हैं जिसके बाद 21 नेशनल हाईवे हरियाणा मेंं हैं।

उन्होंंने कहा कि कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस हाईवे को सरकार इकोनोमिक कोरिडोर के रूप में विकसित करने जा रही है। इसके अंतर्गत हाईवे के दोनों ओर पांच स्मार्ट सिटी भी विकसित होंगे।

पहला शहर कुंडली में होगा तो पांचवा शहर पलवल क्षेत्र में होगा और एक स्मार्ट शहर बहादुरगढ़ क्षेत्र के साथ भी विकसित होगा। हर करीब 28 किलोमीटर पर एक स्मार्ट सिटी केएमपी के साथ होंगे।

समग्र विकास कर रही है सरकार :

कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि समग्र विकास के साथ मौजूदा सरकार काम कर रही है। हर वर्ग के लिए कल्याण करते हुए हरियाणा के इतिहास में बड़ा विकासात्मक परिवर्तन लाने का काम मौजूदा सरकार द्वारा किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि नई उद्योग नीति बनी है जो पूरी तरह से उद्यमियों के हित व सलाह से तैयार हुई है। इसी नीति का ही नतीजा है कि 2016 में ग्लोबल इंडस्ट्री समिट में एक लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया था जोकि लक्ष्य से अधिक 3 लाख 89 हजार के एमओयू साइन हुए हैं।

4 साल में विकासात्मक बदलाव :

विधायक नरेश कौशिक ने मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि बहादुरगढ़ हलके ही नहीं पूरे प्रदेश में जितना विकास मौजूदा सरकार के चार साल के कार्यकाल में हुआ है उतना विकास पूर्व सरकारों के समय में कभी नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि सरकार जनसेवा को समर्पित होकर विकास कार्य कर रही है। उन्होंने हलके के विकास को लेकर मांगे सीएम के समक्ष भी रखी। जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा करते हुए उनका आभार जताया। उन्होंंने कहा कि इन चार साल में विकासात्मक बदलाव आया है।

*बहादुरगढ़ को मुख्यमंत्री ने दी नई उड़ान :*

शनिवार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ के लिए अनेक घोषणां की। उन्होंने कहा कि एचएसआईआईडीसी में दो एकड़ भूमि पर 33 के वी स्टेशन के साथ दो नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे जिसपर करीब 6 करोड़ रूपए की लागत आएगी।

उन्होंने एचएसआईआईडीसी क्षेत्र में बिजली के पुरानों खंबों को बदलने के आदेश भी दिए। एचएसआईआईडीसी सैक्टर 17 में करीब पौने दो करोड़ रूपए की लागत से डेढ़ एकड़ जमीन पर नया फायर स्टेशन निर्मित करने के साथ ही एक सप्ताह के अंदर एक नई फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने सहित नए फायर स्टेशन में चार नई गाडियां भी उपलब्ध कराने की घोषणा की।

फायर फोर्म टेंडर की गाड़ी भी स्टेशन के लिए दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ वाटर सर्विसिज की नहर को पक्का करने के लिए 5 करोड़ रूपए की राशि भी मंजूर की।

कार्यक्रम में फुटवियर पार्क एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार गुप्ता, महासचिव सुभाष जग्गा व उद्यमी पन्ना लाल वैद सहित भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिप चेयरमैन परमजीत सौलधा, उपायुक्त सोनल गोयल, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डा.नरहरि सिंह बांगड़, एसपी पंकज नैन, एडीसी सुशील सारवान, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, एसडीएम बेरी राहुल नरवाल, सीटीएम अश्विनी कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply