बहन बचाओ विचार गोष्ठी का आयोजन : – शब्दम्

बहन बचाओ विचार गोष्ठी का आयोजन : – शब्दम्

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)——– शब्दम् संस्था द्वारा बेटों और बेटियों के बीच बढ़ते अंतर एवं वर्तमान परिदृश्य में बेटियों के साथ होने वाले भेदभाव,अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाते हुए ‘बहन बचाओ अभियान’ विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में संस्था ने निम्न बिन्दुओं को पटल पर रखा एवं प्रथम बिन्दु ‘बहन सशक्त कैसे हो’ पर व्यापक चर्चा की।3

चर्चा का प्रारम्भ शब्दम् अध्यक्ष श्रीमती किरण बजाज के वीडियो संदेश से हुआ जिसमें उन्होंने कहा भारत के संविधान में जब लड़की को परिवार से न्याय संगत लड़कों से बरारबरी के हिस्से का प्रावधान है तब भी 90 प्रतिशत लड़कियों को उसके अधिकार क्यों नहीं मिलते।

शिक्षक सुनील शर्मा ने कहा कि अगर पुरूष वर्ग अपनी मानसिकता में बदलाव कर ले तो ‘बहन बचाओ’ जैसे अभियान की आवश्यकता नहीं होगी। ब्राइट स्कालर्स एकेडमी के प्रबन्धक प्रवेश यादव ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय एवं परिवार को बचपन से ही बेटी-बेटे को संस्कारयुक्त शिक्षा देनी चाहिए। मुकेश मणिकांचन ने कहा कि हम सुधरेंगे जग सुधरेगा।

सुश्री रेखा ने कहा कि हमारी कथनी और करनी एक सी होनी चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सलाहकार शब्दम् मंज़र-उल वासै ने कहा कि आज सोच बदलने की आवश्यकता है। अपनी बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर दें। इस अवसर पर वरिष्ठ सलाहकार अरविन्द तिवारी, शिक्षक विनोद कुमार कृपाशंकर ‘शूूल’, मोहित सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक औहरी ने किया।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply