बहनों को 351 रूपए का जीवन सुरक्षा गिफ्ट चेक

बहनों को 351 रूपए का जीवन सुरक्षा गिफ्ट चेक

राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के महानिदेशक और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री वाई.एस.के. सेषुकुमार आज राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभाकक्ष में साक्षर भारत कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की।2343

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों के अनुरूप देशभर में इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी दो बीमा योजनाओं में अधिक से अधिक परिवारों को शामिल करने के लिए बहनों को 351 रूपए का जीवन सुरक्षा गिफ्ट चेक दिया जाएगा, जिसमें प्रत्येक बहन को चार लाख रूपए की बीमा सुरक्षा मिलेगी। इसमें से दो लाख रूपए प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के और दो लाख रूपए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के होंगे। श्री सेषुकुमार ने साक्षरता कार्यक्रमों से जुड़े सभी अनुदेशकों, प्रेरकों और शिक्षार्थियों से इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार करने और अधिक से अधिक संख्या में बहनों को 351 रूपए का जीवन सुरक्षा गिफ्ट चेक दिलाने का आग्रह किया।

महानिदेशक श्री सेषुकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ राज्य में साक्षर भारत कार्यक्रम के हर हितग्राही एवं शिक्षार्थी को प्रदान किए जाने के लिए एक अगस्त 2015 से प्रेरकों द्वारा घर-घर सम्पर्क अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से साक्षर भारत से जुड़े प्रत्येक स्तर पर के हितग्राही और शिक्षार्थियों को इस माह के अन्त तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शत-प्रतिशत जोड़ लिया जाएगा।

बैठक में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक एवं सदस्य सचिव श्री सी.एस. डेहरे उपस्थित थे। राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के महानिदेशक ने बैठक में शिक्षार्थी आंकलन के लिए 23 अगस्त को आयेाजित महापरीक्षा अभियान की तैयारी और 8 सितम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस तथा 9 से 14 सितम्बर तक आयेाजित होने वाले साक्षरता सप्ताह की तैयारी की भी समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियों के बेहतर ढंग से संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply