बसेरा अभियान: भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए पांच डिसिमल जमीन

बसेरा अभियान: भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए पांच डिसिमल जमीन

पटना —- बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने वासभूमि रहित 90 हजार 301 परिवारों को पांच डिसिमल वासभूमि दे दिया है.

बिहार में लगभग 26 हजार लोग ही बिना घर के बचे हैं.

बिहार सरकार बसेरा अभियान के तहत 77 फीसदी से अधिक भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए पांच डिसिमल जमीन दे चुकी है.

सरकार अब तक 52.30 एकड़ जमीन बांट चुकी है. सबसे अधिक 50.25 एकड़ जमीन अनुसूचित जाति के भूमिहीनों के बीच बांटी गई है. आंकड़े बताते हैं कि अब राज्य के महज 26 हजार 394 परिवारों को ही घर बनाने के लिए सरकार से जमीन मिलना बाकी है.

इस बिहार सरकार के भूमि राजस्व विभाग ने फिर से सर्वे कराकर पुराने सर्वे के बाद बालिग हुए युवकों को अलग यूनिट मानकर भूमि देने का निर्देश दिया है.

आवंटन के बाद भी बेदखल हुए परिवारों को कब्जा दिलाने की पहल भी साथ-साथ चल रही है. राज्य सरकार ने साल 2014 में बसेरा अभियान की शुरूआत की थी.

पहले वासभूमि रहित परिवारों को तीन डिसमिल जमीन देने की व्यवस्था हुई थी. लेकिन बाद ने सरकार ने पांच डिसमिल कर दिया. उस वक्त के सर्वे के मुताबिक, राज्य में मात्र एक लाख 16 हजार 695 परिवार ही एसे थे, जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं थी.

बिहार के सरकारी हॉस्पिटल की खुली पोल, झोलाछाप डॉक्टर ने की 10 महिलाओं की नसबंदी

ऐसे परिवारों में सबसे अधिक 70 हजार 53 परिवार सिर्फ महादलित वर्ग के थे. उसके बाद 13 हजार 295 परिवार अनुसूचित जाति वर्ग के थे.

सरकार ने इसी आंकड़े के आधार पर जमीन बांटना शुरू किया. लिहाजा, लगभग तीन चौथाई से अधिक लोगों को जमीन मिल चुकी है.

इस अभियान के तहत जमीन आवंटन में प्राथमिकता के बावजूद अब भी बिना वासभूमि वाले परिवारों में सबसे अधिक लगभग 15 हजार महादलित परिवारों की ही संख्या है. वहीं अनुसूचित जनजाति में बचे लोगों की संख्या एक हजार से भी कम है.

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply