• September 10, 2018

बन्दीयों को कानूनी सलाह

बन्दीयों को  कानूनी सलाह

प्रतापगढ़— राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा के कुशल मार्ग-निर्देशन में विधिक जागरूकता टीम के पैनल लाॅयर रविन्द्र कुमार सर्राफ, अजीतकुमार मोदी एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर गोविन्द सिंह चन्द्रावत ने जिला कारागृह में निरूद्ध बन्दीयों को विधिक सलाह ,विधि सम्मत जानकारियां प्रदान के साथ-साथ उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों से रूबरू कराया।

विधिक जागरूकता टीम के सदस्य पैनल लाॅयर रविन्द्र कुमार व अजीतकुमार मोदी एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर-गोविन्दसिंह चन्द्रावत ने अपने अनुभवों के आधार पर कारागृह में उपस्थित बन्दीयांे को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बन्दीयों से बारी-बारी कानूनी सलाह एवं चाही गई अन्य जानकारियां सहज एवं सरलता से उपलब्ध कराई।

बन्दीयों को उनके अधिकारों के साथ-साथ जेल मेन्यूअल के अनुसार नियमों के पालन करने की सलाह देते हुए उनके अधिकार, कर्तव्य एवं उनके प्रकरणों के बारे में उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता टीम ने आज जिला कारागृह में निरूद्ध बंदियों एवं सजायाप्ता बंदियों के संबंध में प्राप्त निर्देशों की बिन्दूवार रिपोर्ट तैयार की। विधिक जागरूकता टीम के इस दौरे से कारागृह में निरूद्ध 280/1 बंदी लाभान्वित हुए।

विधिक जागरूकता टीम के दौरे के समय जिला कारागृह के कारापाल पारस जांगी ने भी अपना सक्रिय सहयोग करते हुए बन्दीयों एवं विधिक जागरूकता टीम के बीच की कडी का काम किया।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply