बजौरा में 14 करोड़ के 50 बिस्तरों के आयुष अस्पताल की आधारशिला

बजौरा में 14 करोड़ के 50 बिस्तरों के आयुष अस्पताल की  आधारशिला

शिमला ——-केन्द्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिये 4365 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं स्वीकृत की हैं, जो न केवल लोगों का कल्याण सुनिश्चित करेंगी, बल्कि राज्य की आर्थिकी को भी मजबूत करेंगी।

श्री जय राम ठाकुर ने कहा कि अपने कार्यकाल में 53 डीपीआर की निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के 21 राज्यों में भाजपा तथा इसके गठबंधन की सरकारें हैं। इसका श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह को जाता है।

उन्होंने घोषणा की कि बंजार में हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा, ताकि आपातकाल के दौरान क्नेक्टिविटी सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने रेशम कीट पालन परियोजना के लिए 30 लाख रुपये की घोषणा की।

इससे पूर्व, उन्होंने 2.45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली जिभी से तांदी सड़क के लिए ‘भूमि पूजन’ भी किया। उन्होंने 3.50 करोड़ रुपये की लागत के खण्ड विकास कार्यालय के नए भवन की आधारशिला भी रखी। इसमें न केवल बीडीओ कार्यालय होगा, बल्कि इसकी शीर्ष मंजिल में बहुउद्देशीय सभागार भी होगा।

इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने शैरोपा में 4.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्रेटर हिमालयन नेशनल पार्क के प्राकृतिक अध्ययन केन्द्र तथा में लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 50 विस्तरों के आयुष और सोआ रिग्प्पा अस्पताल की आधारशिलाएं रखीं।

सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उज्जवला योजना के अन्तर्गत 3.80 करोड़ गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।

बंजार के विधायक श्री सुरेन्द्र शौरी ने कहा कि बंजार में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिनका पूरी तरह दोहन करने की आवश्यकता है। उन्हों बंजार में सब जज कोर्ट के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र की अन्य विकासात्मक मांगों का ब्यौरा भी दिया।

बल्ह के विधायक श्री इन्द्र सिंह गांधी, जिला परिषद अध्यक्षा रोहिणी चौधरी, कुल्लू के उपायुक्त यूनुस खान, पुलिस अधीक्षक कुल्लू श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply