- January 22, 2018
बच्चों को संस्कारवान बनाये शिक्षक:—राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर
झज्जर (जनसंपर्क विभाग)——— हरियाणा के सहकारिता, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी एवं शहरी निकाय राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि शिक्षक किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान बनाये, ताकि बड़े होकर वे देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकेें।
सहकारिता राज्य मंत्री ग्रोवर सोमवार को बेरी सिथत लाला दयाराम तिगडानिया सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिक उत्सव मे अपना संबोधन दे रहे थे। समारोह की अध्यक्षता एम्स के हार्ट स्पेसलिस्ट डॉ बलराम ऐरन ने की।
उन्होंने कहा कि आज भारत में डिजिटल क्रांति का बोलबाला है, जिसके चलते हमारे जीवन में बहुत सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि आज बच्चों में मोबाइल यूज करने की आदत बढ़ती जा रही है,जिसके चलते बच्चों में कुछ गलत परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं,जोकि हम सबके लिए चिंता का कारण है।
हमे बच्चों की हर गतिविधि पर भी नजर रखते हुए उन्हें अच्छा इंसान बनने की सोच पैदा करनी होगी। उन्होंनेे शिक्षकों का आह्वान किया कि शिक्षा के क्षेत्र आगे बढ़ते हुए विद्यार्थियों को खेलों के लिए भी तैयार करें। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद शिक्षा,स् वास्थ्य और राजनीति समाज सेवा को समर्पित थी, इसलिए अध्यापक सेवा भाव रखते हुए बच्चों को महान आदमी बनाये।
उन्होंने कहा कि विधर्थियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए जीवन में आगे बढऩा चाहिए, बिना लक्ष्य लिए हमारा कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता, उसके लिए कठिन साधना अति आवश्यक है।
समारोह के मुख्य अतिथि ग्रोवर ने कहा कि शिक्षक बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान दे। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वे स्कूल आते समय अपने माता पिता के चरण छूकर आए।
सहकारिता राज्य मंत्री ग्रोवर ने स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों का उत्सवर्धन किया। उन्होंने बच्चों से शिक्षा के क्षेत्र आगे बढ़ते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी का आह्वान किया। समाज ने हमारी युवा पीढ़ी को विशेषकर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में आगे बढने को प्रेरित करने का काम किया है यह प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थीयो को इस वर्ष इनाम नहीं मिल पाया, ऐसे विद्यार्थी अभी से मेहनत करना शुरू कर दें, सफलता अवश्य मिलेगी।
संस्थान के प्रबंधक पीताम्बर गौड ने मुख्य अतिथि सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा पूरे साल किए जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से विद्यार्थियों को बेहतरीन और गुणवत्ता परक शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है। इसके अलावा धर्मनगरी बेरी और आसपास के इलाकों में होने वाले सामाजिक कार्यों में भी संस्थान हर समय मदद के लिये तैयार रहता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम कादियान, राजेन्द्र शर्मा, प्रधानचार्य अनिल शास्त्री ,दिनेश गोयल,समाजसेवी देवेंद्र गर्ग,स्नेह गोयल,रिटायर्ड एसीपी अतर सिंह कौशिक, रविभान राठी, सीमा दहिया,जयभगवान शर्मा, सुभाष चंद्र, जिला कार्यवाह संजीव, निर्भय कादियान, अभय सिंह, प्रवीण कुमार, राजेश,रामचंद्र, शिवशंकर गोयल, सुरेंदर जिंदल, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।