• November 27, 2021

बच्चे के जन्म पर मातृ-शिशु की होने वाली मृत्यु के कारण साइट पर अपलोड

बच्चे के जन्म पर मातृ-शिशु की होने वाली मृत्यु के कारण साइट पर अपलोड

पटना ——— बच्चे के जन्म पर मातृ-शिशु की होने वाली मृत्यु के कारणों को साइट पर अपलोड किया जाएगा। इसके माध्यम से प्रसव के दौरान व उसके बाद होने वाली मौतों के कारणों की पहचान और निदान कर मृत्यु दर में कमी लायी जा सकेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने 29 एवं 30 अक्टूबर को दिल्ली में मैटरनल पेरिनेटल चाइल्ड डेथ सर्विलांस एंड रिस्पांस (एमपीसीडीएसआर) वेबसाइट लॉन्च की है।

किस प्रकार साइट पर जानकारियां अपलोड की जाएं, इसको लेकर बिहार के डॉक्टरों व अन्य लोगों को भी ट्रेनिंग दी गई है। बिहार के जिन लोगों ने ट्रेनिंग हासिल की, उनके द्वारा सभी जिलों के नोडल पदाधिकारी ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में शीघ्र इससे संबंधित आंकड़ों को अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे राज्य में मातृ स्वास्थ्य व नवजात स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक बदलाव लाया जा सकेगा।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जब राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग उपलब्ध करा दी जाएगी तो वो संबंधित डाटा को संग्रह कर अपलोड करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जन्म से 42 दिनों के भीतर होने वाली मृत्य के कारणों को अपलोड वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिससे आने वाले समय में ऐसी मौत में कमी लायी जा सके।

लोगों ने केंद्रीय टीम से ट्रेनिंग ली उनमें एसकेएमसीएच की प्रसूती विभाग की एचओडी, पीएमसीच की एक एसोसिएट प्रोफेसर, एचएमआईएस (हेल्थ मैनेजमेंट इन्फारमेशन सिस्टम), राज्य स्वास्थ्य समिति के इंचार्ज व पेडियाट्रिक से भी कुछ शामिल है।

Related post

धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी  : मुख्यमंत्री महोदय का  पत्र सलग्न :

धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी : मुख्यमंत्री महोदय का पत्र सलग्न :

रमाकांत उपाध्याय (आरा )—– प्रार्थी के जमीन के साथ हुई कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी, जालसाजी…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…

Leave a Reply