- June 7, 2017
बच्चें मामा के घर ,पुलिस में लापता दर्ज
छोटूराम नगर के 10 वर्षीय सचिन घर न पहुँचने पर लाइनपार थाने में गुमशुदगी मुकदमा दर्ज
झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)—–बहादुरगढ़ शहर के छोटूराम नगर लाइनपार से सोमवार को 10 वर्ष की उम्र का लड़का गायब हो गया है।
थाना मुंशी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिन सुपुत्र श्री शिवधयान यादव अपने घर छोटूराम नगर, लाइनपार से सुबह भंडारा खाने के लिए घर से गया था।
सचिन सोमवार से घर पर वापिस नही लौटा देर शाम परिजनों ने काफी तलाश के बावजूद न मिलने पर थाना लाइनपार में गुमशुदगी की FIR लिखवा दी है।
थाना लाइनपार इंचार्ज एसआई कुलवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई । टीम में हैड कांस्टेबल मोहित कुमार, सिपाही विनोद आदि गुमशुदा सचिन की तलाश में सतर्क थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही गुम हुए सचिन को खोजकर उनके परिवार से मिलाने का काम करेंगे। मंगलवार शाम को पता चला कि लापता सचिन अपने मामा के घर गौरखपुर गया हुआ है तदुपरांत पुलिस और परिवार ने राहत की साँस ली।