बकरी पालन योजना — 60 प्रतिशत अनुदान

बकरी पालन योजना — 60 प्रतिशत अनुदान

मंडी —–:– ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री श्री विरेंद्र कंवर ने सरकाघाट में विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें सरकाघाट तथा धर्मपुर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पशुपालन व मत्स्य पालन ग्रामीण विकास की रीढ़ है
और प्रदेश सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं व कार्यक्रम चला रही है।

उन्होंने कहा कि कृषक बकरी पालन योजना के अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के पात्र लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान के साथ 11 बकरियों की एक इकाई प्रदान की जाएगी, जिसमें हिमालयन प्रजाति का एक बकरा भी होगा। उन्होंने कहा कि सरकाघाट क्षेत्र में भी इस तरह की सात इकाईयां स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दूध के खरीद मूल्य में बढ़ोतरी की है और डेयरी उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत 10 व 20 प्रतिशत उपदान प्रदान किया जा
रहा है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास में मनरेगा के अंतर्गत भूमि विकास के कार्य भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मपुर में मनरेगा के अंतर्गत भूमि विकास पर लगभग 10 करोड़ 56 लाख रुपए तथा गोपालपुर में लगभग पांच करोड़ 30 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक कर्नल (रि.) इंद्र सिंह ने कहा कि सरकाघाट क्षेत्र
का समुचित विकास करवाने के लिए वे कृतसंकल्प हैं और अधिकारियों के आपसी समन्वय
से सभी कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास व पशुपालन
जैसे क्षेत्रों में यहां ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ करने की अपार संभावनाएं
हैं।

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री श्रवण मांटा, परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री प्रदीप कुमार, खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक श्री विशाल शर्मा, सहायक निदेशक, मत्स्य पालन श्री खेम सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री रूप लाल रत्न सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित
थे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply