- July 22, 2019
बंदरों और आवारा कुत्तों का आंतक —नसबंद बंदरों की संख्या 2156 से ज्यादा है,
हिमाचल——– राजधानी में बंदरों और आवारा कुत्तों का आंतक लगातार देखने को मिल रहा है.
9 लोगों को बंदरों ने काटा है.
6 लोग कुत्तों का शिकार बने हैं. ये मामले रविवार को सामने आए हैं.
डीडीयू और आईजीएमसी अस्पताल में बंदरों के काटने के बाद 9 लोग इंजेक्शन लगवाने पहुंचे, जबकि 6 लोगों को कुत्तों ने भी काटा.
जून में 122 मामले सामने
शिमला शहर मे बंदरों का आतंक इतना हो गया है कि हर माह दर्जनों लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. अकेले जून में ही 122 बंदरों के काटने के मामले आईजीएमसी हॉस्पिटल में पहुंचे हैं.
वन विभाग के मुताबिक शिमला शहर में बंदरों की संख्या 2156 से ज्यादा है, जिनकी नसबंदी की जा चुकी है.