फौजी रामकिशन कि मौत–पर्दे के पीछे कि हकीकत

फौजी रामकिशन कि मौत–पर्दे के पीछे कि हकीकत

1. रामकिशन 2004 में सेना से सेवानिवृत्त होकर स्थानीय राजनीति में आकर कांग्रेस नेताओं के बदौलत सरपंच बने..

2. 2004 से कांग्रेस शासन में उनकी पेंशन मात्र 13000 रूपये थी, मोदी सरकार में OROP के लागू होने के बाद 28000 रूपये हुई। 28-oropgrewalnewsstate_5

3. कांग्रेस से नजदीकी की बदौलत ही उन्हें सन् 2005 और 2008 में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया, उन्हें ये पुरस्कार ODF (Open Defection Free) अर्थात गांव के हर घर में शौचालय बनवाने और खुले में शौच को पूर्ण रूप से बंद करने के कारण मिला था।

4. झूठे दावे कारण सन् 2015 में रामकिशन से पुरस्कार वापस लेने के लिए शिकायत आई।

5. जांच के उपरांत 15% घरों में ही शौचालय निर्माण की पुष्टि हुई। जबकी 100% घरों में शौचालय का दावा किया गया था।

6. जांच में यह भी पाया गया की रामकिशन ने फ़र्ज़ी बिलों का भुगतान किया है। गुमराह करने, सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने, धोखाधड़ी करने, कूट रचित दस्तावेज़ तैयार करने के आरोप में सन् 2016 में सरकार ने रामकिशन को आरोपित किया।

8. रामकिशन ने ये घोटाला अकेले नहीं किया था बल्कि अपने बाकि के राजनीतिक साथियों से मिल कर इस घोटाले को अंजाम दिया था,

अनसुलझे सवाल :-

क्या कोई सैनिक आत्महत्या कर सकता है ?

रामकिशन का दिशा तय करने वाले वे लोग कौन थे ?

क्या इन्ही बड़े नेताओं ने अपना नाम बचाने के लिए रामकिशन की बलि दे दी ?

अब पुलिस इन सवालों को सुलझाने में जुट गई है।

श्रोत (व्हाट्सऐप,श्री सुरेश जैन)

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply