फेस्टिवल की तारीख: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 का आयोजन 19-23 जनवरी 2023 को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर, राजस्थान

फेस्टिवल की तारीख: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 का आयोजन 19-23 जनवरी 2023 को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर, राजस्थान

दुनिया का सबसे मोहक साहित्यिक शो वर्ष 2023 में जयपुर में दस्तक देने को तैयार है| आज, फेस्टिवल के प्रोडूसर, टीमवर्क आर्ट्स ने फेस्टिवल के 16वें संस्करण की तारीखों की घोषणा की| ये संस्करण 19-23 जनवरी 2023 को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित होगा| हर साल आयोजित होने वाला जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल हमेशा शानदार वक्ताओं और जरूरी सवालों को लेकर गुलाबी नगरी में हाज़िर रहता है|

फेस्टिवल इस साल भी अपनी मूल संकल्पनाओं के साथ जुड़ा रहेगा: विचारों का एक लोकतान्त्रिक, निरपेक्ष मंच जहाँ हर पक्ष को अपनी बात रखने की आज़ादी है| पिछले 15 सालों में इस आइकोनिक फेस्टिवल ने देश-विदेश के लगभग 5000 वक्ताओं की मेजबानी की है, और दुनिया भर के 200 मिलियन से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुँच बनाई है| फेस्टिवल के हाइब्रिड वर्जन के माध्यम से विभिन्न देश और द्वीपों के पाठक इससे जुड़े हैं|

2023 में, इस साहित्योत्सव में साहित्य, संवाद, संगीत प्रस्तुति, कला, वस्तुओं और स्थानीय व्यंजनों के माध्यम से श्रोताओं के सम्मुख अनेक रंग प्रस्तुत किये जायेंगे| फेस्टिवल में 5 वेन्यु और 250 से अधिक वक्ताओं के माध्यम से सभी भारतीय भाषाओँ और कई विदेशी भाषाओँ का प्रतिनिधित्व किया जायेगा|

वक्ताओं की घोषित पहली सूची में 25 वक्ता शामिल हैं: 2021 के लिए साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता अब्दुलरज़ाक गुरनाह; साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित, प्रसिद्ध कवयित्री, अनुवादक और लेखिका अनामिका; बहुचर्चित और हाल में प्रकाशित नोमैड्स: द वांडरर्स हू शेप्ड आवर वर्ल्ड (Nomads: The Wanderers Who Shaped Our World) के लेखक एंथनी साटिन; डीएससी प्राइज के लिए शोर्टलिस्टेड और प्रतिष्ठित ग्रेटियन प्राइज के लिए नामांकित होने वाले श्रीलंकाई लेखक अशोक फेर्रे; इंग्लिश फिक्शन लिखने वाले भारत के सबसे कामयाब लेखक अश्विन सांघी; प्रतिभाशाली नागा लेखक अविनो किरे, जिनका हाल ही में प्रकाशित हुआ उपन्यास है वेयर द कोबल्ड पाथ लीड्स (Where the Cobbled Path Leads); अपनी किताब गर्ल, वुमन, अदर (Girl, Woman, Other) के लिए बुकर प्राइज जीतने वाली पहली मिक्स्ड-रेस महिला लेखिका बेर्नार्दिन एवारिस्तो; दो बार बुकर प्राइज के लिए शोर्टलिस्ट हुए शिगोज़ी ओबिओमा; इंटरनेशनल बुकर जितने वाले उपन्यास रेत समाधी/टोम्ब ऑफ़ सेंड की अनुवादक डेजी रॉकवेल; भारत की जानी-मानी अभिनेत्री, डायरेक्टर और लेखिका दीप्ति नवल|

लिस्ट में शामिल अन्य नाम हैं: बुकर प्राइज विजेता ब्रिटिश उपन्यासकार होवार्ड जैकबसन; मुंबई में रहने वाले कवि, उपन्यासकार, कहानी लेखक, अनुवादक और जाने-माने पत्रकार जैरी पिंटो; नेशनल बुक अवार्ड और PEN/फोक्नर अवार्ड की लॉन्ग लिस्ट में शामिल रही किताब इंटीमेसीज (Intimacies) की लेखिका कैटी कितामुरा; गणित के नामी प्रोफेसर और द बिग बैंग ऑफ़ नम्बर्स: हाउ टू बिल्ड द यूनिवर्स यूजिंग ओनली मैथ (The Big Bang of Numbers: How to Build the Universe Using Only Math) के लेखक, मनिल सूरी; द रिटन वर्ल्ड (The Written World) और द लैंगुएज ऑफ़ थीव्स (The Language of Thieves) के पुरस्कृत और कामयाब लेखक मार्टिन पुकनर; तुर्की-अमेरिकी लेखिका, अकादमिक, और साहित्यिक समीक्षक मेर्वे एमरे; वर्ष 2022 में बुकर प्राइज के लिए शोर्टलिस्ट हुई किताब ग्लोरी (Glory) की लेखिका नोवायलेट बुलावायो; भारतीय लेखिका, ब्लॉगर और अनुवादक राणा सफवी; बुकर के लिए नामांकित अमेरिकी-कनाडाई लेखिका, फिल्ममेकर और जेन-बुद्धिस्ट प्रीस्ट रुथ ओज़ेकी|

फेस्टिवल में शामिल अन्य वक्ता: कामयाब किताब एम्पयारलैंड: हाउ इम्पेरिअलिस्म हैस बीन शेप्ड मॉडर्न ब्रिटेन (Empireland: How Imperialism Has Been Shaped Modern Britain) के लेखक सथनाम संघेरा; बुकर शोर्टलिस्टेड द सेवेन मून्स ऑफ़ माली अल्मिदा (The Seven Moons of Maali Almeida) के लेखक शेहान करुनातिलक; 2019 के साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार के विजेता, तनुज सोलंकी; न्यू यॉर्क टाइम्स एडिटर’स चॉइस द इममोर्टल किंग राव (The Immortal King Rao) की लेखिका वाहुनी वारा; अमेरिकी इतिहासकार और अकादमिक विन्सेंट ब्राउन; जाने-माने भारतीय पत्रकार और भारतीय पत्रकारिता के इतिहास के सबसे युवा संपादक वीर सांघवी|

लेखिका, प्रकाशक और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की को-डायरेक्टर नमिता गोखले ने कहा, “जनवरी 2023 में, जयपुर में होने जा रहे फेस्टिवल में, साहित्य-प्रमियों का स्वागत करते हुए हम गर्वित हैं कि इस साल कई शानदार वक्ता हमारे साथ जुड़ने जा रहे हैं| नोबेल विजेता अब्दुलरज़ाक गुरनाह से लेकर नए उपन्यासकार अविनो किरे; इंटरनेशनल बुकर प्राइज विजेता डेजी रॉकवेल से लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी वाहुनी वारा; साहित्य अकादेमी पुरस्कार विजेता अनामिका से लेकर गणितज्ञ मनिल सूरी; दो बार बुकर प्राइज के लिए शोर्टलिस्ट रहे शिगोज़ी ओबिओमा से लेकर शेहान करुनातिलक तक के नाम हमारी लिस्ट में शामिल हैं| ये सभी अपने दिलचस्प व्याख्यान से पाठकों के दिलों को छू लेंगे|”

लेखक, इतिहासकार और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के को-डायरेक्टर विलियम डेलरिम्पल ने कहा, “इस साल धरती के श्रेष्ठ सितारे आपके सामने प्रस्तुत करते हुए गर्व है: हमारे साथ हैं नोबेल, बुकर, पुलित्ज़र, साहित्य अकादेमी, वीमेन’स प्राइज और बैली गिफर्ड से सम्मानित सितारे|

इस साल का हमारा प्रोग्राम बेमिसाल है| हम अपने श्रोताओं के लिए ले आये हैं दुनिया के चहेते उपन्यासकार जैसे अब्दुलरज़ाक गुरनाह, बेर्नार्दीन एवारिस्तो, रुथ ओज़ेकी, शेहान करुनातिलक, नोवायलेट बुलावायो और कैटी कितामुरा| इसी के साथ दासता का इतिहास लिखने वाले विन्सेंट ब्राउन| हमारे साथ होंगे हार्वर्ड के प्रतिष्ठित साहित्यकार और समीक्षक मार्टिन पुकनर और ऑक्सफ़ोर्ड व येल से उनके समकालीन, मेर्वे एमरे| हम साहित्य के अनछुए पहलु तक जायेंगे; यूक्रेन, रूस और ईरान के विवाद की तह को समझने की कोशिश करेंगे; विभाजन के दर्द से लेकर सेक्स के अधिकार तक पर चर्चा होगी| हमारा प्रोग्राम अपने में व्यापक विविधता समेटे हुए है|”

टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोडूसर संजॉय के. रॉय ने कहा, “जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल समकालीन जगत की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को प्रस्तुत करेगा, जिनमें कुछ हैं नोबेल विजेता अब्दुलरज़ाक गुरनाह, बुकर प्राइज नॉमिनी और विजेता बेर्नार्दिन एवारिस्तो, होवार्ड जैकबसन, शिगोज़ी ओबिओमा, नोवायलेट बुलावायो और मशहूर भारतीय लेखक अश्विन सांघी, दीप्ति नवल, जैरी पिंटो और अन्य| इस साल भारतीय और विश्व के साहित्य पर फोकस करते हुए फेस्टिवल विभिन्न भाषाओँ की ख़ूबसूरती को आत्मसात करेगा|”

फेस्टिवल की बी2बी इकाई, जयपुर बुकमार्क (JBM) भी अब अपने 10वें संस्करण में पहुँच गया है| जेबीएम के मंच पर दुनिया भर से आये प्रकाशक, लिटरेरी एजेंट्स, लेखक, अनुवादक, अनुवाद एजेंसी और बुकसेलर प्रकाशन इंडस्ट्री की संभावनाओं और अवसरों पर सार्थक विचार रखेंगे|

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल भारत की पारम्परिक विरासत, कला, ‘कल्चरल इवनिंग’ और ‘जयपुर म्यूजिक स्टेज’ की पृष्ठभमि में साहित्यिक चर्चाएँ और संवाद करने के लिए तैयार है|

फेस्टिवल के ऑनलाइन एडिशन का रजिस्ट्रेशन सभी के लिए फ्री है| ऑन-ग्राउंड एडिशन का रजिस्ट्रेशन 200/- रुपये प्रतिदिन के शुल्क पर किया जा सकता है| श्रोता ‘फ्रेंड्स ऑफ़ फेस्टिवल’ Friends of the Festival Packages भी खरीद सकते हैं, जो उन्हें फेस्टिवल का ख़ास और विशेष अनुभव प्रदान करेगा|

साहित्यिक सत्रों के अतिरिक्त श्रोता फेस्टिवल के विशेष सुबह और शाम के संगीत का भी लुत्फ़ ले सकते हैं, जिनमें विश्व के श्रेष्ठ कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे| फेस्टिवल से आप लेखक द्वारा साइन की गई प्रतियों के साथ ही, हस्तकला की बेहद नायाब वस्तुएं भी खरीद सकते हैं| फेस्टिवल बाज़ार और फेस्टिवल बुकस्टोर ऑन-ग्राउंड के अलावा ऑनलाइन भी फेस्टिवल की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं|

अभिषेक वर्मा —
Abhishek Verma
Senior Account Executive
Mobile: +91-7355759359
Edelman Vatika Triangle,
6th Floor, Sushant Lok – 1Block A,
Gurugram, Haryana 122 002, India
www.edelman.in

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply