फुलवारी प्रखंड जद(यू०) के सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ की बैठक

फुलवारी प्रखंड जद(यू०) के सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ की बैठक

पटना —–आज उद्योग मंत्री सह फुलवारी विधायक श्री श्याम रजक नें अपने आवास पर फुलवारी प्रखंड जद(यू०) के सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए बैठक की। इस दौरान सभी पंचायत अध्यक्षों नें माननीय मंत्री के समक्ष अपनी-अपनी बातों को रखा। साथ ही पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

श्री रजक नें पंचायत अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि आप कार्यकतागण ही पार्टी की असली ताकत है। संगठन की मजबूती के लिए कार्यकताओं को लगातार अपनी सक्रियता बनाए रखनी होगी। आप सभी पंचायत अध्यक्ष होने के नाते अपने-अपने पंचायत में पार्टी के प्रतिनिधि हैं। ऐसे में जनता व जनसरोकार से संबिधित कोई भी बात या समस्या हो तो उसे मुझतक पहुचाएं, निश्चित तौर पर हम उसके निराकरण हेतु प्रयास करेंगे।

उन्होनें कहा कि शराबबंदी, एससी/एसटी उद्यमी योजना,वृद्धजन पेंशन योजना,7 निश्चय के अंतर्गत हर घर नल का जल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, युवा कौशल विकास, स्वयं सहायता भत्ता जैसी तमाम योजनाएं लाने का काम किया है। इन तमाम कार्यो एवं योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। चाहे वो युवा हो, महिलाएं हो या वृद्ध हो हर किसी का सरकार और हमारे मुख्यमंत्री जी के प्रति विश्वास और जुड़ाव बढ़ा है।

पर्यावरण संरक्षण हेतु जल-जीवन-हरियाली अभियान को मा० मुख्यमंत्री जी नें एक अभियान का रूप दिया है। लघु जल संसाधन द्वारा आहार-पाइन की उड़ाही की जा रही है। ऐसे में आपलोगों को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सच्चे सिपाही की तरह सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचना होगा।

बैठक नें पार्टी के सभी पंचायत अध्यक्षों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। साथ ही पंचायत अध्यक्षों को माननीय मंत्री द्वारा नेम प्लेट भी दिया गया।

बैठक में फुलवारी प्रखंड जदयू के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, फुलवारी विधानसभा प्रभारी कमलेश सिंह सहित फुलवारी प्रखंड के तमाम पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply