• July 10, 2018

फुटवियर पार्क का निरीक्षण– उद्यमी आर्थिक विकास में सहयोगी की भूमिका अदा करें —उपायुक्त सोनल गोयल

फुटवियर पार्क का निरीक्षण– उद्यमी आर्थिक विकास में सहयोगी की भूमिका अदा करें —उपायुक्त सोनल गोयल

बहादुरगढ़———उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि कौशल विकास की दिशा में सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ऐसे में उद्यमी भी कौशल के आधार पर युवाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराते हुए आर्थिक विकास में सहयोगी की भूमिका अदा करें।

उपायुक्त गोयल एशिया के सबसे बड़े फुटवियर पार्क का निरीक्षण करते हुए उद्यमियों से रूबरू हो रही थी। उपायुक्त ने फुटवियर पार्क का निरीक्षण कर उत्पादन की कार्यशैली को देखा और श्रमिकों से भी बातचीत की।

उपायुक्त सोनल गोयल ने उद्यमियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आज बहादुरगढ़ क्षेत्र विकास की दृष्टि से निरंतर तेजी से आगे बढ़ रहा है और ग्रीन लाइन मैट्रो विस्तारीकरण सेवा के साथ ही देश की राजधानी से बहादुरगढ़ का सीधा जुड़ाव हो गया है।

विकासात्मक पहलुओं का फुटवियर पार्क के रूप में हमें लाभ उठाना है और अपने उत्पादन की बेहतर तरीके से मार्केटिंग करने के साथ ही क्षेत्र के युवाओं को भी स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करने में अपना योगदान देना है।

उन्होंने खुशी जताई कि उपमंडल के गांव रोहद में फुटवियर डिजाइन का प्रशिक्षण कोर्स कराया जा रहा है और उन प्रशिक्षार्थियों को भी फुटवियर इंडस्ट्री में सहयोगी के रूप में लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अधिकतर महिलाएं इस प्रशिक्षण कोर्स को कर रही हैं जिसके चलते उन्हें घर पर ही आवश्यक सामान की उपलब्धता के साथ उनके कौशल का लाभ इंडस्ट्री द्वारा उठाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि यहां एशिया का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क है जिसमें पुुटवियर से जुड़ी अनेक बड़ी कंपनियां मौजूद हैं। जल्द ही इस पार्क में विशाल प्रशिक्षण केंद्र भी शुरू किया जाएगा ताकि कुशल प्रशिक्षक तैयार करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा सके।

श्रमती गोयल ने उद्यमियों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस प्रकार औद्योगिक क्षेत्र में वे जिले को गौरवांवित कर रहे हैं उसी प्रकार नियमित तौर पर सामाजिक दायित्वों में भी वे अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि ओद्यौगिक दृष्टि से आज बहादुरगढ़ अग्रणी है ऐसे में क्षेत्र के लोगों को नेक नीयत व लग्न के साथ कौशल विकास करते हुए ओद्यौगिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार अपनाने तथा कार्यकुशलता हेतु मशीनरी की खरीद के लिए संबंधित विभाग द्वारा ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार के कौशल विकास की दिशा में उठाए जाने वाले हर कदम पर प्रशासनिक स्तर पर पूरी सक्रियता बरती जाएगी और क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ मिले इसके लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

फुटवियर इंडस्ट्री के पदाधिकारी सुभाष जग्गा सहित अन्य उद्यमियों ने उपायुक्त सोनल गोयल को पार्क की अन्य गतिविधियों से अवगत कराते हुए प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर आभार जताया।

इस मौके पर एडीसी सुशील सारवान, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास सहित अन्य अधिकारीगण व उद्यमी मौजूद रहे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply