• December 9, 2021

फिलहाल लॉकडाउन नहीं और ना ही कोई कर्फ्यू : मगर कोरोना गाइडलाइन सख्त

फिलहाल लॉकडाउन नहीं  और ना ही कोई कर्फ्यू : मगर कोरोना गाइडलाइन सख्त

बिहार ——– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और तमाम अधिकारी इससे निपटने की तैयारी में जुटे हैं। मुख्यमंत्री स्तर पर इस बात की समीक्षा की जा रही है कि किस तरह से लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाया जा सके। सरकार की तरफ से फिलहाल लॉकडाउन तो नहीं लगाया जाएगा और ना ही कोई कर्फ्यू लगाई जाएगी, बल्कि कोरोना गाइडलाइन को और सख्त किया जाएगा।

बिहार सरकार नए वैरिएंट को देखते हुए आम लोगों के लिए और खास लोगों के लिए गाइडलाइन तैयार करने वाली है। फिलहाल इस ओमिक्रॉन की समीक्षा की जा रही है। इसके बाद ही गाइडलाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा।

हालांकि 1 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक गृह विभाग की तरफ जारी गाइडलाइन में बाजार, पार्क, शिक्षण संस्थान, हवाई अड्डे, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, शादी ब्याह, श्राद्ध को ध्यान में रखा गया है। बिहार सरकार के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ओमिक्रॉन को लेकर गाइडलाइन सख्त बनाया जा रहा है।

नए वैरिएंट को देखते हुए मास्क सबसे ज्यादा जरूरी है। अब लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा। इसको लेकर सरकार सख्त होगी। प्रशासन के तरफ से इसकी निगरानी की जाएगी।
सभा, समारोह, शादी-ब्याह, आयोजन, श्राद्ध जैसे कार्यक्रमों के लिए संख्या निर्धारित की जाएगी। साथ ही इन सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सख्ती बरती जाएगी।

पार्क, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, जैसी जगहों पर स्थानीय प्रशासन की तरफ से संख्या निर्धारित कर किया जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक लोग यहां जाएंगे।

स्कूली बच्चों के लिए बिहार सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों का ऑप्शन स्कूल की तरफ से देने का निर्देश जारी कर दिया है। समीक्षा के बाद इसमें और भी संशोधन किया जा सकता है। हाई स्कूल और कॉलेज के लिए जरूरत पड़ने पर निर्देश जारी किया जाएगा।

प्रशासन के तरफ हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर मुहिम चलाकर कोरोना की जांच कराई जाएगी।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply