फाइलेरिया उन्मूलन:चौदह से सोलह दिसम्बर तक

फाइलेरिया उन्मूलन:चौदह से सोलह दिसम्बर तक

छतीसगढ –                                            स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक दवा सेवन अभियान चौदह से सोलह दिसम्बर तक चलया जाएगा। सामूहिक दवा सेवा अभियान के तहत दवा खाने योग्य जनसंख्या को अल्बेन्डाजॉल और डी.ई.सी. की दवा खिलाई जाएगी।

इस अभियान के तहत  36 हजार 922, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन एवं अन्य स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दवा सेवन कराया जाएगा। आठ हजार 271 ग्रामों के लगभग एक करोड़ 33 लाख लोगों को निःशुल्क दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के राज्य कार्यक्रम अधिकारी (मलेरिया) डॉ. के. आर. सोनवानी और जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विमल किशोर राय ने आज यहां बताया कि वर्ष 2014-15 में सामूहिक दवा सेवन अभियान के तहत एक करोड़ 25 लाख 71 हजार से अधिक लोगों को दवाइयां दिए जा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दो वर्ष से कम उम्र, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को फाइलेरिया की दवा नही दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा  रात्रि के समय में जब फाइलेरिया के लार्वा एक्टिव रहते है, उस समय घर-घर जाकर ग्यारह जिलों धततरी, गरियाबंद, रायपुर, महासमुन्द, बलौदाबाजार-भाटापारा, बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़ बलरामपुर-रामानुजगंज, सरगुजा और सूरजपुर जिले में फाइलेरिया का सर्वे किया गया। इन लक्षित जनसंख्या को कल चौदह दिसम्बर से स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा घर-घर जाकर दवा की खुराक दी जाएगी। अंिधकारियों ने स्वस्थ्य व्यक्तिओं को भी फाइलेरिया की दवा अल्बेन्डाजॉल और डी.ई.सी. का खुराक लेने की अपील की हैं ताकि फाइलेरिया रोग के संक्रमण से बचा जा सके।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply