• August 13, 2016

फाइनल रिहर्सल 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

फाइनल रिहर्सल 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
बहादुरगढ़, 13 अगस्त   70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बहादुरगढ़ के शहीद  ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में देशभक्ति से ओतप्रोत हो गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। एसडीएम बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हो, ध्वजारोहण करेंगी और मार्च पास्ट की सलामी लेंगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य ढंग से आयोजन के मद्देनजर शनिवार को फाइनल रिहर्सल हुई जिसमें तहसीलदार मातूराम व डीएसपी धीरज कुमार ने शिरकत की। 13 Bahadurgarh01
फाइनल रिहर्सल में उन्होंने ध्वजारोहण करने के साथ ही परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह के  लिए हुई फाइनल रिहर्सल में बाल विकास स्कूल, आशा किरण स्पेशल स्कूल, बाल भारती स्कूल, सरस्वती ब्लाइंड स्कूल, एस.आर.सेंचूरी स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ व हरदयाल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बाल भारती स्कूल के बैंड पर हरियाणा पुलिस, होम गार्ड , सीनियर व जूनियर एनसीसी, स्काउट्स ब्वाएज की टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट की रिहर्सल की।
तहसीलदार मातूराम ने बताया कि सोमवार, 15 अगस्त को मुख्यातिथि एसडीएम मनीषा शर्मा द्वारा ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यअतिथि परेड का निरीक्षण करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगी। मुख्यातिथि द्वारा संबोधन के बाद परेड में भाग ले रही टुकडिय़ा मार्च पास्ट करेंगी। राजकीय स्कूल बहादुरगढ़ के छात्रों द्वारा पीटी व डंबल शो  का आयोजन होगा।
मुख्यातिथि समारोह में स्वतंत्रता सेनानीगण, युद्ध वीरांगनाओं, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह का समापन राष्ट्र गान के साथ होगा। समारोह के आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारियां की जा रही हैं और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मदन लाल चोपड़ा, एआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply