• September 13, 2018

फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत डेढ करोड़ रुपये की सब्सीडी जारी –उपायुक्त डॉ. यश गर्ग

फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत डेढ करोड़ रुपये की सब्सीडी जारी –उपायुक्त डॉ. यश गर्ग

** कटाई के दौरान 735 एकड़ भूमि में प्रदर्शन प्लाट लगाने का लक्ष्य
**********************************************
रोहतक—- : उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने कहा है कि केंद्र सरकार की फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत कष्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) स्थापित करने पर अब तक जिला में लगभग किसानों को डेढ करोड़ रुपये की सब्सीडी जारी की जा चुकी है। डॉ. गर्ग आज सायं उपरोक्त योजना को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में कृषि विभाग के प्रधान सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखि को योजना को लेकर जिला की प्रगति की जानकारी दे रहे थे।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में 30 सीएचसी स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया था जिनमें से 28 का सत्यापन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सत्यापन की गई 28 सीएचसी में से 17 को लगभग डेढ करोड़ रुपये की सब्सीडी जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानों द्वारा व्यक्तिगत तौर पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए 247 का लक्ष्य रखा गया था। इनमें से 127 किसानों का चयन हुआ था। उन्होंने बताया कि चयनित 127 किसानों में से 88 किसानों ने कृषि यंत्र खरीदने के बिल कृषि विभाग में जमा करवाये है और 82 किसानों को लगभग 29 लाख रुपये की सब्सीडी जारी कर दी है।

डॉ. गर्ग ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि तुरंत प्रभाव से उन गांवों की सूची तैयार की जाये जहां पर फसल अवशेषों को जलाने का कार्य किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निगरानी रखने के लिए उपमंडल व ब्लॉक स्तर पर मोबाइल टीमों का गठन भी किया जाये।

उपायुक्त ने कहा कि फसल कटाई के दौरान प्रदर्शन प्लाट लगाये जाये। उन्होंने बताया कि जिला में 735 एकड़ भूमि में प्रदर्शन प्लाट लगाने का लक्ष्य है। प्रति एकड़ के हिसाब से प्रदर्शन प्लाट पर एक हजार रुपया खर्च किया जायेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदर्शन प्लाट लगाने के गांव को भी चयनित करके उनकी सूचि तैयार की जाये।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में एसडीएम रोहतक राकेश कुमार, एसडीएम महम दलबीर फौगाट, एसडीएम सांपला तरूण पावरियां, कृषि विभाग के उपनिदेशक रोहताश सिंह, सहायक कृषि अभियन्ता गोपीराम सांगवान, सांख्यिकी अधिकारी विनोद हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल व डीडीओ राजपाल चहल भी उपस्थित थे।

इन गांव में स्थापित सीएचसी को जारी की गई है सब्सीडी:-

बहुअकबरपुर, सिंघपुरा, बखेता, रोहतक, मदीना, निंदाना, भराण, बहलबा, बेडवा, भैणी सुरजन, भाली आनंदपुर, चांदी, टिटौली, खरक जाटान, करोर, बलियाना व समचाना में स्थापित किये गये सीएचसी सेंटर।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply