• June 15, 2018

फसली ऋण माफी योजना —किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र

फसली ऋण माफी योजना —किसानों को  ऋण माफी प्रमाण पत्र

जयपुर———–राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के तहत जयपुर जिले में सेन्ट्रल कॉ-आपरेटिव बैंक झोटवाड़ा के तहत ग्राम सेवा सहकारी समिति सिरसी में ऋण माफी शिविर का आयोजन हुआ।

शिविर में जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्रों का वितरण किया।

सेन्ट्रल कॉ-आपरेटिव के मुख्य प्रबंधक श्री डी.राम ने बताया कि सिरसी ग्राम सेवा सहकारी समिति के तहत 499 किसान ऋण माफी के लिए पात्र है, इनको 139.30 लाख रूपये राशि के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे है।

कार्यक्रम मेंं मौके पर 15 किसानों को 4.33 लाख रूपये की राशि के ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपे गये साथ ही 8 किसानों को 2.26 लाख रूपये का ऋण भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर सिरसी ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रहलाद यादव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply