- September 2, 2015
फरियादें सुनी : निराकरण के निर्देश – कलेक्टर ठाकुर रामसिंह
रायपुर – कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने आज कलेक्टोरेट सभागार में साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में आज 34 आवेदन मिले।
राजेन्द्र नगर निवासी श्री शैलेन्द्र सोमवंशी ने जमीन पर अवैध कब्जे और जमीन का सीमांकन नहीं किए जाने की शिकायत की। इस संबंध में तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड की श्रीमती सेवती बाई ने विधवा पेंशन के लिए आवेदन दिया।
श्रीमती शांता बाई साहू ने भी विधवा पेंशन के लिए आवेदन दिया। दोनों आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए गए। तेलीबांधा निवासी श्री विजय बघेल ने आर्थिक सहायता के लिए अर्जी दी। इसी प्रकार स्थानीय इंदिरा कॉलोनी निवासी श्री नारददास मानिकपुरी ने भी आर्थिक सहायता की मांग की। उन्होंने बताया कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री हेमलता मानिकपुरी की तालाब में डूब जाने से मृत्यु अगस्त 2012 में हो गयी थी, जिसकी आर्थिक सहायता उन्हें अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। इसके लिए मंदिर हसौद तहसीलदार को कहा गया। ग्राम कुकेरा निवासी श्री धनंजय कुमार सेन ने पूर्व सरपंच द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत की।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के दस्तावेजों सहित रिकॉर्ड पंजियों में गड़बड़ी की गयी है। इस संबंध में जांच के निर्देश मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए गए। अभनपुर विकासखंड के ग्राम कठिया निवासी श्री गेंदलाल एवं अन्य दो लोगों ने गांव के ही व्यक्ति द्वारा जमीन का सौदा कर रजिस्ट्री नहीें कराने और ऋण पुस्तिका वापस नहीं करने की शिकायत की। इस संबंध में जांच के निर्देश अभनपुर तहसीलदार को दिए गए। कटोरातालाब रहवासी श्रीमती दीपावली सिंह पिल्ले ने गरीबी रेखा के तहत मकान आवंटित करने की मांग की। ग्राम पारागांव के श्री गणेश्वर देवांगन ने आबादी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की।
अभनपुर के अनुविभागीय अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए गए। ग्राम अकोली निवासी श्री सुरेश दीवान ने पेंशन राशि हितग्राहियों के खाते में ऑनलाईन जमा करवाने के लिए अर्जी दी। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया। अभनपुर विकासखंड के ग्राम छोटे उरला निवासी श्री विष्णु मोर्चे ने गांव में मुक्तिधाम निर्माण की मांग की। तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत बेल्दारसिवनी से श्रीमती गीता वर्मा एवं अन्य चार लोगों ने वर्ष 2015-16 की इंदिरा आवास सूची निरस्त करने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि सरपंच द्वारा न तो मुनादी करायी गयी और न ही पंचायत प्रस्ताव तैयार कराया गया। इसके लिए जांच के निर्देश जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी को दिए गए।