फन्दा कृषि प्रक्षेत्र प्रदेश का बड़ा बीज अनुसंधान केन्द्र

फन्दा कृषि प्रक्षेत्र प्रदेश का बड़ा बीज अनुसंधान केन्द्र

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज फन्दा शासकीय कृषि प्रक्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बोई गयी नई किस्मों, बर्मी कम्पोस्ट, गौ-शाला आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की।

श्री बिसेन ने कहा कि फन्दा कृषि प्रक्षेत्र प्रदेश का बड़ा बीज अनुसंधान केन्द्र बनेगा। इसमें अधिक उत्पादन वाली किस्में विकसित की जाकर किसानों को विक्रय की जायेंगी। उन्होंने कहा कि मौसम की बदलती हुई परिस्थिति के दृष्टिगत बीजों की प्रजाति विकसित की जायेगी। श्री बिसेन ने बर्मी कम्पोस्ट के अधिक से अधिक उपयोग के निर्देश दिये। इस फार्म को सुव्यवस्थित बनाने के लिये कार्य-योजना बनायें। कार्यालय भवन एवं गोदाम में साफ-सफाई का ध्यान रखें। मंत्री श्री बिसेन ने फार्म पर लगी सोलर लाइट की सराहना की। प्रक्षेत्र में फसल चक्रानुसार बोनी किये जाने की बात कही।

प्रक्षेत्र का रकबा 56 हेक्टेयर है, जिसमें 50 हेक्टेयर में रबी की फसल, 25 एकड़ में खरीफ की फसल बोई गयी। पानी की कमी को देखते हुए यहाँ 4 नलकूप के खनन का प्रस्ताव है। इस प्रक्षेत्र से भोपाल, सीहोर, विदिशा, देवास आदि जिले के कृषकों को आदान सामग्री मिलने में सहूलियत हो रही है।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply