प्लास्टिक के तालाब ने झरखेड़ा के किसानों की तकदीर बदली

प्लास्टिक के तालाब ने झरखेड़ा के किसानों की तकदीर  बदली

भोपाल : (अनिल वशिष्ठ)———सीहोर जिले का झरखेड़ा गांव प्रदेश का ऐसा इकलौता गांव है, जहां किसान जल सरंक्षण के अद्भुत नजारे पेश कर प्लास्टिक तालाब से लाभ कमा रहे हैं। कम वर्षा के कारण किसान गर्मी में खेती नहीं कर पा रहे थे।
1
गांव के युवा किसान मनोहर पाटीदार ने पुणे में निर्मित प्लास्टिक के तालाब की तर्ज पर करीब आधा एकड़ में प्लास्टिक के तालाब का निर्माण किया है। इसी तालाब के संग्रहित पानी से इन्होंने बीस एकड़ जमीन पर गर्मी के मौसम में सब्जियों की खेती की है।

कृषक मनोहर पाटीदार ने उद्यानिकी विभाग के सहयोग से अपने खेत पर 45:45:10 मीटर आकार के तालाब का निर्माण करवाया। गाँव के लोगों ने मनोहर के नवाचार को शुरू में स्वीकार नहीं किया। उनके द्वारा खेत पर तालाब बनाते समय गांव के लोग व्यर्थ में रुपए बर्बाद करने की बात करते थे।

अल्प बारिश के बाद जब लोगों ने मनोहर को पूरे साल इसी तालाब के पानी से खेती करते देखा, तो वे भी इनकी राह पर चल पड़े। प्लास्टिक के तालाब (प्लास्टिक लाइनिंग ऑफ फार्म पौंड) अब झरखेड़ा के किसानों के लिये वरदान सिद्ध हो रहे हैं।।

मनोहर पाटीदार बताते हैं कि गांव में छोटे-बड़े कुल सौ किसान हैं। इन्हें जल सरंक्षण और प्लास्टिक के तालाब से खेत पर साल भर पानी की सुविधा की यह युक्ति पसंद आई है। खेती में होने वाले लाभ के चलते उनके देखा-देखी गांव में एक दर्जन तालाब बन चुके हैं।

गांव के किसान तुलसीराम पाटीदार, सुरेश पाटीदार, बैधनाथ पाटीदार, हीरालाल पाटीदार, बाबूलाल पाटीदार, इंदर सिंह मेवाड़ा, गीता प्रसाद पाटीदार और राम सेवक पाटीदार ने प्लास्टिक तालाब को खेती के लिए वरदान बना लिया है।

गांव के डेढ़ दर्जन से अधिक किसान अपने-अपने खेतों पर प्लास्टिक तालाब का निर्माण कर रहे है। जो देखकर हंसते थे, अब मनोहर की राह पर चल पड़े हैं। एक साल के भीतर ही उनके प्लास्टिक तालाब की लागत लगभग निकल चुकी है।

उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को प्लास्टिक तालाब निर्माण कराने के लिये पचास प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।

जिले में झरखेड़ा के अलावा खामलिया, आष्टा, इछावर और बामलादड़ में प्लास्टिक तालाब का निर्माण चल रहा है। विभाग द्वारा 100.55 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से अधिकतम एक लाख 21 हजार 500 रुपए का अनुदान की सुविधा है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply