• March 12, 2018

‘प्रोजेक्ट सारथी’ प्रारम्भ

‘प्रोजेक्ट सारथी’ प्रारम्भ

जयपुर—— परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा मारूति सुजुकी इंडिया लि. के सहयोग से स्टेट मोटर गैराज के 250 वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के लिए सोमवार से ‘प्रोजेक्ट सारथी’ प्रारम्भ किया गया है।

प्रकोष्ठ की प्रभारी परिवहन उपायुक्त श्रीमती निधि सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली कार्यशालाओं में प्रतिदिन 20 से 25 वाहन चालको के समूह का सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमुखीकरण किया जाएगा।

प्रथम बैच के रुप में स्टेट मोटर गैराज के 20 वाहन चालको का प्रशिक्षण के. पी. ऑटोमोटिव्स् मारुति ड्राइविंग स्कूल जनपथ, श्याम नगर जयपुर में प्रारम्भ हुआ। कार्यशाला में उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के पालन एवं बढती सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के उपायों पर प्रोजेक्टर व प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही उपस्थित सभी चालकों की निःशुल्क नेत्र जांच सेन्टर फॉर साइट नेत्र चिकित्सालय, वैशाली नगर जयपुर की ओर से की गई।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे श्रीमती निधी सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को महामारी संज्ञा देते हुये वर्6ा 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाने हेतु प्रत्येक चालक को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक रहने के लिये प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला के अंत में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चालकों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यशाला में आल इंडिया हैड, श्रीमती हिना कौसर (डी.जी.एम., डी.टी.एस.) मारुति सुजुकी इंडिया लि., पुलिस उप अधीक्षक श्री तेजपाल सिंह,डॉ.एल. एन. पाण्डेे, परिवहन निरीक्षक श्री अनिल कुमार शर्मा, श्रीमती स्वाति दिक्षित,स्टेट मोटर गैराज के श्री सुरेश शर्मा,मारुति सुजुकी इंडिया लि.के राजस्थान हैड श्री सतीश सिंह, जोनल मैनेजर श्री अविनाश कुमार एवं के.पी. ऑटोमोटिव्स के एक्जीक्युटिव डायरेक्टर श्री शंशाक पोद्दार व एम.डी.एस. मैनेजर प्रिती राठौर, वरिष्ठ वाहन प्रशिक्षक श्री पंकज सिंह तड़ागी उपस्थित रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply