- June 3, 2017
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
बालोद——- कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर ने गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पुरूर के षाासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर जायजा लिया। अस्पताल में चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने अस्पताल के सभी कक्षों का निरीक्षण किया।
उन्होंने अस्पताल में दवाईयों के स्टॉक, एन्टी वेनम, एन्टी रेबिज दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली तथा भण्डारण कक्ष में दवाईयों को व्यवस्थित रखने के निर्देष दिए। उन्होनें अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों का चार्ट बनाकर रखने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुॅचे मरीजों से मिले और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
अस्पताल में उपस्थित सरपंच ने बताया कि अस्पताल में दवाईयॉ नियमित उपलब्ध रहती है, मरीजों को पेरषानी नहीं होती है। कलेक्टर ने चिकित्सकों और कर्मचारियों को नियमित ड्यूटी पर उपस्थित रहने तथा मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देष दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले माह हुए संस्थागत प्रसव की जानकारी ली और ग्रामीणों को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने के निर्देष दिए।
चिकित्सकों ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 80 से 100 मरीज इलाज के लिए यहॉ पहुॅचते हैं। सभी कर्मचारियों को नियमित वेतन मिल रहा है। अस्पताल में पेयजल की समस्या नहीं है।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, एस.डी.एम. श्री हरेष मण्डावी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार मौजूद थे।