• November 12, 2021

प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान —खान एवं गोपालन मंत्री

प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान  —खान एवं गोपालन मंत्री

जयपुर—— सिरोही जिला प्रभारी एवं खान एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन ‘‘भाया की अध्यक्षता में गुरूवार को सिरोही जिले में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के कार्यो , बजट घोषणाओं , फ्लैगशीप योजना , कोविड-19 एवं जिले में कानूून व्यवस्था की स्थिति व अन्य बिन्दुओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में सिरोही जिला प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए ‘प्रशासन गांवों व शहरों के संग‘ अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। इस अभियान से जुड़े प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी सरकार की अपेक्षा के अनुसार टीम भावन से पूरी निष्ठा से काम करे। शिविर में आने वाले आमजन की समस्याओं को अपने स्तर से निस्तारण करने का प्रयास करें। बजट घोषणा में जो कार्य प्रगतिरत है, उसमें गति लाकर कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। पुलिस विभाग में कार्य सुधार की आवश्यकता बताई ताकि आमजन को यह महसूस होना चाहिए कि पुलिस पूर्णतः मुस्तैद है और कानून व्यवस्था ठीक है।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जिस उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जिस भावना से अभियान चलाया जा रहा है, उसके अनुरूप आमजन को राहत पहुचाने का कार्य कर अपना दायित्वों का निर्वहन करें । उन्होंने अभियान में कब्रिस्तान, श्मशान के लिए भूमि आवंटन करने , आबादी भूमि के पट्टों को और अधिक बढाने के निर्देश दिए तथा जिले में आदिवासी क्षेत्रों को टीएसपी में घोषित करवाने के लिए प्रस्ताव बनाने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने पिंडवाडा तहसील के अजारी ग्राम में सरस्वती मंदिर एवं मोर अभ्यारण के लिए डीपीआर बनाकर बजट स्वीकृति के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए ताकि अगले बजट में स्वीकृति जारी करने की कार्यवाही की जा सके। मिलावट को रोकने के लिए अधिकाधिक खाद्य नमूने लिए जाकर कार्यवाही करें।

बैठक में सिरोही-शिवगंज विधायक श्री सयम लोढा ने बताया कि प्रशासन गांवो संग अभियान में ऐसे बिन्दु, जिसे राज्य सरकार को भेजने है, वो भिजवाएं। शिविर में भूमि आवंटन नियमन किया जाए एवं शहरी क्षेत्र में स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत मंदिरों को पट्टे जारी किए जाएं। उन्होंने सिरोही जिले के आदिवासी गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले गांवों को टीएसपी में घोषित किए जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर उचित माध्यम से भिजवाने का सुझाव दिया।

पिंडवाडा-आबू विधायक श्री समाराम गरासिया ने 108 व 104 एम्बुलेंस की व्यवस्था को सुधारने, अजारी में बन रहें विकास पथ पर कार्य शीध्र पूर्ण करने की आवश्यकता बताई व पिंडवाडा कालेज भूमि आवंटन , पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के लिए आरटीडीएसी भवन में स्थापित करने का सुझाव रखा।

सिरोही जिला प्रमुख श्री अर्जुन पुरोहित ने बताया कि अभियान में जारी किए जाने वाले पट्टों का पंजीयन शिविर में ही करने का सुझाव रखा, पिंडवाडा , रेवदर एवं आबूरोड तहसील को भी अकाल ग्रस्त घोषित करने का प्रभारी मंत्री ने बात रखी।

जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद ने बैठक के अंत में सभी का धन्यवाद देते हुए प्रभारी मंत्री द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना कर प्रगति बढाने का आश्वासन दिया।

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply