प्रशासन आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा करें

प्रशासन आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा करें

जयपुर————- ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने मंगलवार को चूरू जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन की बैठक बुलाई। बैठक में मंत्री ने कहा कि वर्तमान में चूरू जिला देश के सबसे गर्म जिले के रूप में गर्मी से जूझ रहा है इसलिए जिला प्रशासन के सभी संबंधित विभाग एक दूसरे से सामन्जस्य स्थापित करते हुए पीने के पानी, बिजली, नरेगा से संबंधित राहत कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के लिए तत्परता से काम करें।

श्री राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत चूरू में होने वाले जल संरक्षण के कार्यों को बरसात से पहले हर हाल में पूरा कर लिया जावे। उन्होंने गर्मी की बढती समस्या से निपटने के लिए सभी कंट्रोल रूम को तुरंत चालू करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये ताकि किसी भी गांव, ढाणी में पानी की समस्या से समय पर निपटा जा सके।

उन्होंने पानी की पाईप लाईनों को ठीक करवाने, लीकेज एवं ब्लौकेजों को जल्द साफ करवाने के निर्देश भी दिये। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में बिजली की मांग और पूर्ति में कोई गैप नहीं है इसलिए सभी खराब ट्रांसफार्मरों को जल्द ठीक कराकर विधुत लाईनों के अपग्रेडेशन के काम एवं ट्रांसफार्मरों के कार्यों को बरसात से पूर्व आवश्यक रूप से ठीक करावें।

उन्होंने कहा कि हमारे जिले में बिजली आपूर्ति की कोई समस्या नहीं है इसलिए स्थानीय स्तर पर जो फाल्ट आ रहे है उन्हें प्राथमिकता से ठीक करवाकर पावर कट को नगण्य करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पेंडिंग कृषि विधुत कनेक्शनों एवं घरेलू विधुत कनेक्शनों को तुरंत जारी कर आमजन को राहत पहुंचाई जावे।

श्री राठौड़ ने सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले जितने भी सीवर लाईने है उन्हें ठीक करवाकर सीवर लाईनों एवं पानी की लाईनों के सभी जगह से अलग-अलग करने के लिए कार्यवाही शुरू करें ताकि बरसात में सीवर का पानी पीने की पाईप लाईन में कही भी नहीं मिल पाये।

श्री राठौड़ ने जिले में चल रहे ग्रामीण विकास के कार्यों में गति देने के लिए सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी चल रहे राजस्व शिविरों में जाकर आमजन की समस्याओं का मौके पर निपटाये साथ ही नरेगा के कार्यों को जल्द ही चालू करावें।

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण, जिला कलक्टर श्री मुक्तानंद अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजपाल सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply