प्रशासनिक लापरवाही की वजह से प्रदेश में संक्रमण का खतरा बढ़ा :

प्रशासनिक लापरवाही की वजह से प्रदेश में  संक्रमण का खतरा बढ़ा :

ग्राम पंचायत स्तर पर स्क्रीनिंग एवं कोरोंटाइन सेंटर बनाये जायें
– अजय सिंह
———–

सीधी ——- मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोल्हूडीह में पाये गये करोना संक्रमित मरीज को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रशासनिक लापरवाही की वजह से जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है !

श्री अजय सिंह ने कहा कि लापरवाही का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि करोना संक्रमित मरीज अपने घर पहुंच गया और प्रशासन को खबर तक नही लगी ।

श्री अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में हजारों की संख्या में लोग अपने अपने साधनों से सीधे घर पहुंच रहे हैं अगर वो अपनी जांच कराना भी चाहते हैं तो प्रशासन की ओर से व्यवस्था का अभाव होने के कारण जांच नहीं करा पा रहे हैं ।

श्री अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की जागरूक जनता ने शासन के हर आदेश का पालन किया जिसकी वजह से करोना संक्रमण अभी नियंत्रण में है लेकिन प्रशासन द्वारा अपनाई जा रही घोर लापरवाही की वजह से अब खतरा बढ़ने लगा है ।

उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में अब जो भी लोग जिलों में पहुंच रहे हैं वो अधिकांश उन इलाकों से आ रहे हैं जहाँ करोना विकराल रूप ले चुका है ऐसी स्थिति में प्रशासन को ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्क्रीनिंग व कोरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था करनी चाहिये थी ।

श्री अजय सिंह ने कहा कि सीधी जिले के ग्राम कोल्हुडीह में पाये गये करोना संक्रमित मरीज का सीधे घर पहुंच जाना एक चिंता का विषय है प्रशासन को इससे सबक लेने की आवश्यकता है ।

उन्होंने संक्रमित व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत स्तर पर स्क्रीनिंग एवं कोरोंटाइन सेंटर बना कर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच कराये, क्योंकि यह सम्बंधित व्यक्ति एवं उसके परिवार की सुरक्षा के लिये बेहद जरूरी है ।

उन्होंने आम जनों से अपील करते हुये कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क एवं अन्य रक्षा उपकरणों का जरूर प्रयोग करें ।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply