प्रवासी श्रमिक परिवारों की गर्भवती माताओं एवं बच्चों को पोषण आहार

प्रवासी श्रमिक परिवारों की गर्भवती माताओं एवं बच्चों को पोषण आहार

भोपाल :—– राज्य शासन द्वारा अन्य राज्यों से आए श्रमिकों को रोजगार देने के लिए जहाँ डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है, वहीं गर्भवती/धात्री माताओं और उनके छ: माह से छ: वर्ष तक के बच्चों का भी सर्वे कर पोषण आहार और दवाईयाँ बाँटने का कार्य शुरू किया गया है।

महिला-बाल विकास विभाग ने प्रदेश के सीमावर्ती जिलों मे लौटे गर्भवती, धात्री महिलाओं और उनके छ: माह से 6 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे कर पोषण आहार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।विभाग द्वारा इन महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार, आयरन और जिंक की गोलियाँ सहित अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध किया जा रहा है। विभिन्न जिलों में अब तक लगभग 37 हजार 763 गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा छ: माह से छ: साल तक के एक लाख 41 हजार 581 बच्चों को पोषण आहार वितरित किया गया है।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा लॉकडाउन के दौरान भी बच्चों को सम्पूर्ण पोषण आहार मिलता रहे इसके लिए आँगनवाडी कार्यकर्ताएं आदिवासी, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर पोषण आहार पहुँचा रही हैं। आँगनवाडी केन्द्र पर वितरित होने वाले गरम ताजे भोजन की जगह लगभग 39 हजार 99 स्थानीय स्व-सहायता समूहों के सहयोग से रेडी-टू-ईट पोषण आहार तैयार कराकर बच्चों के लिए घर-घर जाकर वितरित कर रही है।

कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 79 लाख 60 हजार हितग्राहियों को पोषण आहार वितरित किया गया है। विभाग के इस नवाचार से जरूरतमंद बच्चों, किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को रेडी-टू-ईट के रूप में पौष्टिक सत्तू, लड्डू आदि दिया जा रहा है।

प्रदेश में बालाघाट जिले में लौटे 2473 गर्भवती/धात्री महिलाओं और छ: माह से छ: वर्ष तक के लगभग 11 हजार 756 बच्चों को सर्वे कर पोषण आहार वितरित किया गया। झाबुआ में 2379 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 7061 बच्चे, टीकमगढ़ 1944 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 6893 बच्चे, सतना 1815 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 8217 बच्चे, रीवा 1488 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 8648 बच्चे, छतरपुर 1620 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 6207 बच्चे, सागर 1290 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 5681 बच्चे, पन्ना 920 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 3611 बच्चे, भिण्ड 2933 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 9121 बच्चे, अलीराजपुर 1843 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 7580 बच्चे, बैतूल 3226 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 3624 बच्चे, खण्डवा 967 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 3553 बच्चे, शहडोल 812 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 2417 बच्चे, धार 1526 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 7885 बच्चे, डिण्डोरी 1072 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 3111 बच्चे, कटनी 901 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 3697 बच्चे, छिन्दवाड़ा 1328 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 4115 बच्चे, सिवनी 1054 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 3332 बच्चे, मण्डला 1952 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 9771 बच्चे, खरगोन 1506 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 6122 बच्चे, शिवपुरी 1539 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 6908 बच्चे, बड़वानी 1957 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 7548 बच्चे, सीधी 630 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 2737 बच्चे, सिंगरौली 588 गर्भवती/धात्री महिलाएँ और 1986 बच्चों को पोषण आहार वितरित किया गया।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply