प्रवासी मजदूर : कुशलता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर श्री चौधरी

प्रवासी मजदूर : कुशलता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर श्री चौधरी

सीधी ( विजय सिंह ) – कोरोना संकट के दौरान प्रदेश के बाहर से तथा प्रदेश के अन्य जिलों से बड़ी संख्या मे श्रमिक वापस आये हैं। इन श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है।

सभी श्रमिकों को उनकी योग्यता और कुशलता के आधार पर स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए नियोक्ता तथा श्रमिकों के बीच सेतु बनाने का कार्य करें।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने‘रोजगार सेतु पोर्टल’ में पंजीकृत श्रमिकों व नियोक्ताओं की समीक्षा बैठक में कहाकि सभी विभाग व उनसे संबंद्ध नियोक्ताओं को इसके विषय में सूचित करें, जिससे उनका पंजीयन भी पोर्टल पर किया जा सके।

पंजीयन के पश्चात् नियोक्ता स्थानीय श्रमिकों के अनुभव एवं कौशल आधारित जानकारी जिलेवार मोबाइल नम्बर प्राप्त कर उपयुक्त व्यक्तियों को रोजगार दे सकेंगे।

प्रवासी श्रमिक भी अपने कौशल के अनुरूप रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त कर संबंधित नियोक्ता से संपर्क कर सकेंगे।

सीधी जिले में रोजगार सेतु पोर्टल में 27 मई से 6 जून 2020 तक चलाये गये अभियान में 31 हजार 704 प्रवासी श्रमिकों व 190 नियोक्ताओं ने भी अपना पंजीयन कराया है। इसके माध्यम से कुशल मजदूरों को कौशल के अनुसार अनके गाॅव या शहर के पास ही स्थायी रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों के जाॅब कार्ड बनाकर उन्हें मनरेगा में रोजगार, संबल योजना में पात्र प्रवासी श्रमिक संबल योजना से तथा पात्र श्रमिक संनिर्माण कर्मकार मण्डल की समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रवासी श्रमिकों के कौशल विकास के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा सकेंगे।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply