- July 17, 2017
प्रवासी अपने-अपने क्षेत्र के गांवों की स्कूलों के विकास में करे सहयोग
जयपुर———–राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे कार्यों की प्रवासी राजस्थानियों से सराहना की है। बैंग्लोर स्थित प्रवासी राजस्थनियों की संस्था ने देशभर में राजस्थान के शिक्षा मॉडल की हो रही चर्चा के लिए शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी को जब बधाई दी।
इस पर श्री देवनानी ने आभार जताने के साथ ही राजस्थान के मूल निवासियों से राजस्थान के विकास में सहयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश में जो नवाचार हो रहे हैं और शिक्षा के प्रसार का कार्य हो रहा है, उसमें प्रवासी आगे आकर मदद करें।
उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से अपने-अपने गांव की स्कूलों को गोद लेने, उन्हें ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में स्थापित किए जाने के राज्य सरकार के प्रयासों में सहभागी बनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में दिया दान सबसे बड़ा दान है। प्रवासी अपनी मातृभूमि को शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी करने के लिए निरंतर सहयोग करे।
शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बैंग्लोर मे ‘राजस्थानी प्रवासी संघ’ संस्थान के श्री गोविन्द अग्रवाल तथा अन्य पदाधिकारियों से भेंट की तथा राजस्थान में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों, शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत हो रहे विशेष प्रयासों के बारे में जानकारी दी।