• November 4, 2015

प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें – महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें – महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

जयपुर – महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे विभागीय गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें और यह सुनिश्चित करें कि सरकार की मंशा के अनुसार विभागीय योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ आमजन को मिलें।
श्रीमती भदेल बुधवार को डूंगरपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी।
बैठक में जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने जिले में विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रदान की वहीं जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार जैन ने जिले में महिला अपराधों और महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।
श्रीमती भदेल ने जिले में महिलाओं को आरकेसीएल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कम्प्यूटर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देशों के बावजूद जनप्रतिनिधियों से इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के उद्घाटन नहीं कराए जाने पर नाराजगी जताई और भविष्य में प्रावधानों की अनुपालना के निर्देश दिए।
उन्होंने सरकारी कार्यालयों में कामकाजी महिलाओं के कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ को रोकने के लिए समितियों के गठन की समीक्षा की तथा उन समस्त कार्यालयों में जहां दस या दस से अधिक कर्मचारी है वहां पर इस प्रकार की समितियों के गठन के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में महिलाओं की संख्या को देखते हुए महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र को प्रभावी क्रियान्विति के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने पुलिस और शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं को आत्म रक्षा के प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि दोनों विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा एमटी तैयार करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों और छात्राओं से संंबंधित प्रशिक्षणों में सफल महिलाओं के संवाद कराने, किशोरी शक्ति योजना, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आय जनक गतिविधियों से जोडऩे, प्रशिक्षित 210 महिलाओं को मुद्रा योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने, महिला धनलक्ष्मी गृह, शिशु पालना गृह संचालन व अन्य कई विषयों पर चर्चा भी की गयी।
डूंगरपुर विधायक भी देवेन्द्र कटारा, सागवाड़ा विधायक श्री अनिता कटारा, जिला प्रमुख श्री माधवलाल वरहात, महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त निदेशक (समेकित बाल सेवाएं) श्रीमती बिंदु करूणाकर, अतिरिक्त निदेशक (महिला अधिकारिता) श्री जगदीश प्रसाद बुनकर मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply