• February 12, 2015

प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत : शिकायतों के निस्तारण का भौतिक सत्यापन

प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत : शिकायतों के निस्तारण का भौतिक सत्यापन

जिला प्रभारी सचिव भास्कर सावंत नेसरकार आपके द्वारमें मिली शिकायतों के निस्तारण का भौतिक सत्यापन किया

प्रतापगढ़, 12 फरवरी/ जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत ने गुरूवार को छोटी सादड़ी पंचायत समिति क्षेत्रा का दौरा कर ‘सरकार आपके द्वार’ में मिली शिकायतों के निस्तारण का भौतिक सत्यापन कर संतोष जताया। उन्होंने खुद प्रार्थियों से मिलकर वास्तविकता जानी।

प्रभारी सचिव सांवत ने ग्राम पंचायतों को गोद लेने वाले अधिकारियों की ओर से सत्यापन किए गए प्रकरणों का पुनः सत्यापन किया। सावंत ने सियाखेड़ी ग्राम पंचायत में अतिक्रमण के प्रकरणों को देखा। रकबा संख्या 1446 पर दोबारा अतिक्रमण करने का मामला सामने आने पर पटवारी को सात दिन में नाप कर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। secretary tour ambawali  (4)

जोड़ा मऊड़ा गांव जाने के लिए जरूरी रास्ते के संबंध में अधिकारियों को पेसा एक्ट का अध्ययन कर समाधान करने को कहा। यहां बीच में वन विभाग की भूमि आने के कारण अड़चन आ रही है। उन्होंने सियाखेड़ी ग्राम पंचायत के कुड़ी फलां में जगदीश टांक के खेत में भेंरू बावजी के स्थान व सियाखेड़ी-कालाखेत आम रास्ते पर हैण्डपंप निर्माण का जायजा लिया। यहां हैण्डपंप का निर्माण करवाकर प्रार्थियों को राहत प्रदान कर दी गई।

सावंत ने कीट खेड़ा गांव में वृद्धावस्था पेंशन से लाभान्वित हो रहे नोजी बाई व कनी राम के दस्तावेज देखे और इन प्रकरणों को राहत देना माना। अम्बावली पंचायत में भंवरी बाई व गेंदी बाई को मुख्यमंत्राी आवास योजना के तहत पूरी किश्तें मिलने से राहत मिलना पाया गया। नया खेड़ा की शाणी बाई के पेंशन प्रकरण को प्रभारी सचिव ने राहत प्रकरण नहीं माना। शाणी बाई को मनी ऑर्डर तो मिल गया लेकिन राशि नहीं मिली। इस पर उन्होंने विकास अधिकारी को जल्दी से जल्दी प्रार्थी को राशि दिलवाकर राहत दिलवाने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव ने छोटी सादड़ी कस्बे में भी विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण का सत्यापन किया। शिव मन्दिर के पास के वाशिंदों ने नाली निर्माण की मांग की थी। यह कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने एकत्रित होने वाले पानी के निस्तारण की समस्या बताई। इस पर उन्होंने इस प्रकरण को अर्द्ध राहत वाला माना और नगर पालिका जेईएन को सोखता गड्ढ़ा बनवाने के निर्देश दिए।

पुरानी अचलपुरा रोड पर नाली निर्माण कार्य का सत्यापन कर संतोष जताया। अन्त में नगर परिषद कार्यालय में पेंशन प्रकरणों के लाभान्वितों से मुलाकात की। यहां मुनिर बाई, अकबर अली के वृद्धावस्था पेंशन, शांतिलाल, आशा देवी के विकलांग पेंशन, मनसुख लाल नागौरी के पट्टा व राधे के बीपीएल आवास की तीसरी किश्त के दस्तावेज देखकर प्रकरणों का सत्यापन किया।

प्रभारी सचिव ने दौरा करने के बाद ‘सरकार आपके द्वार’ की शिकायतों के निस्तारण पर संतोष जताते हुए अधिकारियों से निरस्त प्रकरणों में भी सम्भव होने पर राहत प्रदान करने का प्रयास करने को कहा। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी वन्दना खोरवाल, विकास अधिकारी कालुराम मीणा, तहसीलदार राजेन्द्र यादव प्रभारी सचिव के साथ थे।

—000—

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply