• January 6, 2015

प्रभारी अधिकारी चुनाव कार्य को समयबद्व निष्पादित करें

प्रभारी अधिकारी चुनाव कार्य को समयबद्व निष्पादित करें

जयपुर –  जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने पंचायत आम चुनाव-2015 के चुनाव कार्य सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न करने हेतु गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्हें चुनाव संबंधी कार्यो की जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसे वचनबद्वता एवं समयबद्व गुणवत्ता के साथ निष्पादित करें।

जिला कलक्टर सोमवार को पंचायत आम चुनाव हेतु गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों की चुनाव तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायत चुनाव हेतु नियुक्त मतदान दलों के कार्मिको को गहनता से प्रशिक्षण दिया जाये ताकि वे चुनाव े संबंधी कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दे सके।

उन्होंने मतदान दलों की रवानगी स्थल भवानी निकेतन पी.जी. महाविद्यालय पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि तीनों चरणों के मतदान दलों को समय पर अन्तिम प्रशिक्षण दिया जाकर रवाना किया जा सके। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी, पर्यवेक्षक, आचार संहिता एवं नियंत्रण कक्ष, परिवहन व्यवस्था, कानून एवं व्यवस्था, ईवीएम/मतपेटी व्यवस्था, मतपत्र् व्यवस्था, भुगतान एवं लेखा, रूट चार्ट एवं नक्शा, चुनाव व्यय जांच एवं डाकमत प्रकोष्ठ सहित अन्य प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों से चुनाव संबंधी अब तक की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने चुनाव संबंधी अब तक की गयी तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री राजीव जैन, तृतीय श्री जसवंत सिंह, चतुर्थ श्री कैलाश यादव, दक्षिण श्री पुखराज सेन, उत्तर श्री पारस चंद जैन एवं पूर्व श्री एच.एम.ढाका सहित संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply