• March 5, 2019

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना—–लगभग 14 हजार श्रमिकों का पंजीकरण

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना—–लगभग 14 हजार श्रमिकों का पंजीकरण

झज्जर—-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात मेें व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य स्तर पर पंचकूला में योजना का लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के शुभारंभ अवसर पर जिलास्तरीय लोकार्पण समारोह का आयोजन संवाद भवन में किया गया। उपायुक्त संजय जून ने जिला स्तर पर आयोजित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए लाभार्थियों को पंजीकरण कार्ड वितरित किए।

उपायुक्त संजय जून ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का जिला स्तर पर लोकार्पण करते हुए कहा कि झज्जर में अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते हुए अब तक लगभग 14 हजार श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है, जो कि लक्ष्य से 182 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए योजना बनाई गई है। योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक आयु के कामगार सीएससी के माध्यम से आनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए श्रम विभाग की ओर से 15 फरवरी से ही जागरूकता अभियान चलाया हुआ है।

डीसी ने बताया कि योजना के दायरे में घरेलू नौकर, रेहड़ी-पटरी कामगार, मजदूर, मोची, धोबी, रिक् शा चालक, भूमिहीन मजदूर, निर्माण क्षेत्र के श्रमिक सहित ऐसे अन्य श्रमिक व व्यवसाय के मजदूर जिनकी आय 15 हजार रूपये प्रतिमाह से कम है। ऐसे श्रमिक योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाने के पात्र हैं।

उपायुक्त ने कहा कि योजना में पंजीकरण के लिए 18 वर्ष की आयु में 55 रूपये, 29 वर्ष की आयु में 100 रूपये तथा 40 वर्ष की आयु के मजदूरों को 200 रूपये मासिक अंशदान देना होगा। इतनी ही राशि भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक की आयु 60 वर्ष होने पर तीन हजार रूपये की पेंशन का प्रावधान किया गया है। उपायुक्त ने श्रम विभाग को जिला झज्जर में अधिक से अधिक पंजीकरण करने के निर्देश दिए ।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply