प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा से नाराज- कलेक्टर श्री भीम सिंह

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा से  नाराज- कलेक्टर श्री भीम सिंह

धमतरी (छ०गढ)- कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज शाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा करते हुए गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बार-बार निवेदन के बाद भी बैंकर्स ने अच्छे प्रदर्शन नहीं किए, जो सर्वथा अनुचित है। जो बैंक 15 फरवरी तक दिए गए लक्ष्य का शत-प्रतिशत प्रकरण पूर्ण नहीं करेगा, उसके खिलाफ सीधे तौर पर कार्रवाई की जाएगी तथा उक्त तिथि के बाद किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।

बैठक में लीड बैंक मैनेजर ने बैंकों की शाखावार मासिक प्रगति करते हुए कलेक्टर को बताया कि देना बैंक सहित कुछ अन्य बैंकों को छोड़ दिया जाए, तो किसी ने लक्ष्य के विरूद्ध उत्कृष्ट व उल्लेखनीय प्रगति नहीं की। इस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए आमजनता का धैर्य अब जवाब देने लगा है। मुद्रा योजना के तहत ऋण प्रकरण स्वीकृत नहीं किए जाने की ढेरों शिकायतें प्राप्त होती हैं। इसके बाद भी यदि बैंकर्स लोन प्रकरण स्वीकृत नहीं करते तो यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति है।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि जिन बैंकों में शासकीय राशि जमा है तथा उनके द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ऋण प्रकरण लंबित रखे हुए हैं, ऐसे बैंकों में खाते बंद कर तथा राशि वापस लेकर सक्रिय बैंक में जमा करें, जो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि छोटे जिलों में मुद्रा योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है, लेकिन इस मामले में धमतरी जिले का प्रदर्शन उल्लेखनीय नहीं है तथा इसके लिए सिर्फ बैंकर्स उत्तरदायी हैं।

आमजनता के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाएं। जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री पी.एस. एल्मा ने बैंकों के खाते तत्काल बंद करने के निर्देश मातहत अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर कुरूद के व्यवसायी श्री रोशन चंद्राकर सहित विभिन्न बैंकों और विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply