प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा से नाराज- कलेक्टर श्री भीम सिंह

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा से  नाराज- कलेक्टर श्री भीम सिंह

धमतरी (छ०गढ)- कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज शाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा करते हुए गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बार-बार निवेदन के बाद भी बैंकर्स ने अच्छे प्रदर्शन नहीं किए, जो सर्वथा अनुचित है। जो बैंक 15 फरवरी तक दिए गए लक्ष्य का शत-प्रतिशत प्रकरण पूर्ण नहीं करेगा, उसके खिलाफ सीधे तौर पर कार्रवाई की जाएगी तथा उक्त तिथि के बाद किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।

बैठक में लीड बैंक मैनेजर ने बैंकों की शाखावार मासिक प्रगति करते हुए कलेक्टर को बताया कि देना बैंक सहित कुछ अन्य बैंकों को छोड़ दिया जाए, तो किसी ने लक्ष्य के विरूद्ध उत्कृष्ट व उल्लेखनीय प्रगति नहीं की। इस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए आमजनता का धैर्य अब जवाब देने लगा है। मुद्रा योजना के तहत ऋण प्रकरण स्वीकृत नहीं किए जाने की ढेरों शिकायतें प्राप्त होती हैं। इसके बाद भी यदि बैंकर्स लोन प्रकरण स्वीकृत नहीं करते तो यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति है।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि जिन बैंकों में शासकीय राशि जमा है तथा उनके द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ऋण प्रकरण लंबित रखे हुए हैं, ऐसे बैंकों में खाते बंद कर तथा राशि वापस लेकर सक्रिय बैंक में जमा करें, जो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि छोटे जिलों में मुद्रा योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है, लेकिन इस मामले में धमतरी जिले का प्रदर्शन उल्लेखनीय नहीं है तथा इसके लिए सिर्फ बैंकर्स उत्तरदायी हैं।

आमजनता के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाएं। जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री पी.एस. एल्मा ने बैंकों के खाते तत्काल बंद करने के निर्देश मातहत अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर कुरूद के व्यवसायी श्री रोशन चंद्राकर सहित विभिन्न बैंकों और विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply