• September 17, 2015

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना: छोटे उद्यमियों को न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण सुविधा

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना: छोटे उद्यमियों को न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण सुविधा

जयपुर – केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत देश के साढ़े पांच करोड़ से अधिक छोटे उद्यमियों व कारोबारियों को व्यापार एवं अपनी गतिविधियों का विस्तार करने के लिए सक्षम बनाने हेतु बैंकों से बिना गारंटी एवं गिरवी रखे हुये न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

श्री राठौड़ बुधवार को कलक्ट्रेट के सभागार में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने साढ़े पांच करोड़ से अधिक छोटे उद्यामियों एवं कारोबारियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रारम्भ की है। उन्होंने कहा कि यदि साढ़े पांच करोड़ से अधिक छोटे उद्यमियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर उन्हें अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए ऋण मुहिया कराया जायेगा तो एक परिवार के साथ-साथ न्यूनतम चार-पांच व्यक्ति और सक्षम हो सकेंगे। इस प्रकार इस योजना से देश के करीब 25 करोड़ व्यक्तियों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत इस वर्ष देश में डेढ़ लाख करोड़ ऋण बिना किसी गारंटी व गिरवी रखे हुये न्यूनतम ब्याज दर पर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत विनिर्माण, सेवा, लघु व्यवसाय एवं व्यापार के लिए छोटे व्यवसायिओं को अपनी गतिविधियां जैसे छोटी दुकान, ब्यूटी पार्लर, मैकेनिक, टेलरिंग तथा ठेले-खोमचे वालों को अपने व्यवसाय के विस्तार हेतु तीन श्रेणियों शिशु, किशोर एवं तरूण के अन्तर्गत 10 लाख रुपये तक का ऋण बिना किसी गारंटी एवं गिरवी रखे मुहिया कराने का प्रावधान किया गया है।

श्री राठौड़ ने कहा कि इस योजना के तहत मुद्रा बैंक बुनियादी तौर पर छोटी इकाइयों को कर्ज देने के लिए फण्ड उपलब्ध करायेगा। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन श्रेणी के ऋण दिये जायेंगे। ये तीन प्रकार के ऋण शिशु, किशोर व तरूण श्रेणी के होंगे। श्रेणी शिशु के तहत 50 हजार रुपये तक के ऋण, श्रेणी किशोर के तहत 50 हजार से अधिक एवं 5 लाख रुपये तक के ऋण तथा तरूण श्रेणी में 5 लाख से अधिक एवं 10 लाख रुपये तक के ऋण प्रतिमाह केवल एक प्रतिशत या इससे कम ब्याज दर पर बिना गारंटी एवं गिरवी रखे उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिकतम पांच वर्ष की अवधि में ये ऋण चुकाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का शुभारम्भ 8 अप्रेल 2015 को किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि मुद्रा बैंक सभी छोटे उद्यमियों को आसानी से ऋण उपलब्ध करायेगा। मुद्रा बैंक की स्थापना के पीछे केन्द्र सरकार का उद्देश्य है कि छोटे उद्यमियों को व्यापार के लिए आसानी से ऋण मिले और उससे जुड़े कामगारों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में किसी भी तरह की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिये मुद्रा बैंक सूक्ष्म-वित संसाधनों को पुर्नजीवित करेगा। उन्होंने कहा कि आंवले, पापड़, आचार आदि का व्यापार कर रही कारोबारी महिलाओं को भी ऋण मुहिया कराया जायेगा।

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने विधायकगणों एवं प्रधानों से आग्रह किया कि वे जिला पशासन व विभिन्न बैंकों के सहयोग से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को गांव-गांव तक पहुंचाकर जरूरतमंद छोटे उद्यमियों को योजना का अधिकाधिक लाभ पहुंचाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें। उन्होंने कहा कि एक परिवार मजबूत होगा तो पूरा देश मजबूत होगा।

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री राठौड़ ने बैंकों को आव्हान किया कि वे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के क्रियान्वयन में वचनबद्घता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि इस योजना का जरूरतमंद व्यक्तियों को समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि छोटे उद्यमियों द्वारा बैंकों में ऋण के लिए निर्धारित एक पृष्ठ का आवेदन प्रस्तुत कर वांछित औपचारिकताएं पूरी करने पर दो सप्ताह की अवधि में आवश्यक रूप से ऋण स्वीकृत या अस्वीकृत करना होगा तथा बैंकों को ऋण अस्वीकृत करने की कारण सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

बैठक में शाहपुरा विधायक श्री राव राजेन्द्र सिंह, चौमूं के विधायक श्री रामलाल शर्मा, फुलेरा के विधायक श्री निर्मल कुमावत, विराटनगर विधायक श्री फूलचंद भिण्डा, जमवारामगढ़ विधायक श्री जगदीश नारायण मीणा ने इस योजना का सुव्यवस्थित रूप से क्रियान्वयन किया जाकर छोटे उद्यमियों को समयबद्व लाभ पहुंचाने के संबंध में अपने रचनात्मक सुझाव दिये।

जिला प्रमुख श्री मूलचंद मीना ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की उपयोगिता प्रतिपादित करते हुए कहा कि इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन से जिले में छोटे व्यवसायों का विस्तार होगा जिससे बेरोजगार युवकों को रोजगार के सुअवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड पंच से लेकर सभी पंचातयी राज संस्थाओं सहित सभी जनप्रतिनिधि योजना के क्रियान्वयन में सार्थक भागीदारी निभाकर छोटे उद्यमियों को लाभ पहुंचाये।

जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने जिले में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में यूको अग्रणी बैंक का दायित्व रहेगा कि वे इस योजना का सभी बैंकों के माध्यम से सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाकर छोटे उद्यमियों एवं कारोबारियों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाये।

उन्होंने सभी बैंकों के रीजनल उप महाप्रबंधकों से कहा है कि वे इस योजना का प्रत्येक बैंक द्वारा गंभीरता से क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करें तथा बैंक अपनी-अपनी शाखाओं के प्रबंधको को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान करें। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र की सभी बैंक शाखाओं में एक-एक कार्मिक को ऋण स्वीकृत कराने में सहयोग करने हेतु नियुक्त करें।

बैठक में जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनूप खींची, आई.ए.एस. प्रशिक्षु भारती दीक्षित, अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय श्री जसवंत सिंह, उप निदेशक सांख्यिकी श्री राधेश्याम जलथुरिया सहित लीड बैंक अधिकारी, विभिन्न बैंकों के रीजनल एवं जिला समन्वयक, विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply