- September 10, 2018
प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना — प्रथम पुरस्कार
जयपुर—–प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में अच्छा कार्य करने के लिए समेकित बाल विकास सेवाएं, राजस्थान को भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा देहरादून में आयोजित मातृ वन्दना सप्ताह के समापन समारोह में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार विभाग की निदेशक श्रीमती सुषमा अरोड़ा और अतिरिक्त निदेशक श्रीमती बिन्दु करूणाकर को नीति आयोग के सदस्य श्री विनोद के. पॉल द्वारा प्रदान किया गया।
श्रीमती अरोड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत 1 जनवरी, 2017 या उसके बाद परिवार में जन्मे पहले बच्चे के जन्म पर तीन किश्तों में गर्भवती महिलाएं और धात्री माताओं को 5 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।
इस योजना के तहत 4 लाख 80 हजार 487 लाभार्थियों को 122.09 करोड़ रूपये स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर के सुधार हेतु सीधे लाभार्थी के खाते में हस्तान्तरित किए गए। —