• July 30, 2019

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना—-बैंकर्स एवं बीमा कम्पनी बीमित किसानों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सेवाएं दें-जिला कलक्टर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना—-बैंकर्स एवं बीमा कम्पनी बीमित किसानों को  पूर्ण पारदर्शिता के साथ सेवाएं दें-जिला कलक्टर

जयपुर——– जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव ने कहा है कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित किसानों को बैंको एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि पूर्ण पारदर्शिता के साथ सेवाएं दें। किसानों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दे तथा संवाद एवं मैसेज डिलीवरी के माध्यम से उनको संतुष्ट करे।

श्री यादव ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जयपुर जिले में खरीफ फसल-2019 के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

जिला कलक्टर ने कहा कि कृषि विभाग, बीमा कम्पनी एवं बैंकों के प्रतिनिधि समन्वित प्रयासों से ऎसी साझा व्यवस्था करे, जिससे किसानों तक हर जानकारी पहुंचे और वे योजना का पूरा फायदा उठा सके।

उन्होंने योजना के प्रचार प्रसार के लिए जिले में सभी पंचायत समितियों में बडे़ आकार के होिंर्डंग्स लगवाने के लिए बीमा कम्पनी को निर्देश दिए। साथ ही बैंकर्स को अपनी शाखाओं में योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं नम्बर्स के नोटिस बोर्ड लगाने के लिए भी पाबंद किया।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने योजना में खराबे की स्थिति में क्लेम के अपनाई जाने वाली प्रक्रिया, क्लेम प्रक्रिया का सरलीकरण तथा प्रीमियम कटने पर किसानों को सूचित करने आदि बिन्दूआें पर अपने सुझाव दिए।

इस पर बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि जिले के सभी बीमित किसानों को ‘इनलैंड लेटर‘ (अंतर्देशीय पत्र) के माध्यम से जानकारी पे्रषित की जाएगी। जिला कलक्टर ने इस व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए सभी प्रकार की उपयोगी सूचनाएं भी इस पत्र के माध्यम से प्रत्येक बीमित किसान तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि जयपुर जिले में खरीफ 2019 लिए पटवार सर्किल एवं तहसीलवार फसलोंं को अधिसूचित किया गया है। पटवार स्तर पर आमेर व चौमू में बाजरा, मूंगफली व ग्वार, बस्सी, चाकसू, जयपुर, जमवारामगढ़ व सांगानेर में बाजरा व ज्वार, किशनगढ़, रेनवाल, मौजमाबाद व फुलेरा में बाजरा, ग्वार व मूंग, कोटखावदा, कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा एवं विराटनगर में बाजरा तथा फागी में बाजरा, मूंगफली, ग्वार, ज्वार, एवं मूंग को संसूचित किया गया है।

तहसील स्तर पर जयपुर, किशनगढ रेनवाल और सांगानेर में मूंगफली,बस्सी एवं जमवारामगढ़ मूंगफली व तिल, चाकसू में उड़द, मूंगफली, ग्वार, मूंग व तिल, कोटखावदा में मूंगफली, ग्वार व तिल, फुलेरा में चवला, मूंगफली व ग्वार, मौजमाबाद में मूंगफली व ग्वार, फागी में उड़द व तिल, शाहपुरा में मूंगफली व ग्वार तथा कोटपूतली, पावटा व विराटनगर नगर में ग्वार की फसलों को अधिसूचित किया गया है। इन अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलें उगाने वाले सभी किसानों, जिनमें बटाईदार भी शामिल है, को इस योजना का लाभ मिलेगा

योजना के तहत फसल का खराबा होने की स्थिति में किसानों को बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर, संबंधित बैंक शाखा, क्षेत्र में स्थित कृषि विभाग के कार्यालयों एवं स्थानीय स्तर पर उपखण्ड, तहसील या ब्लॉक कार्यालयों में 72 घंटे में सम्पर्क करना होगा। जयपुर जिला एचडीएफसी एर्गो कम्पनी को आवंटित किया गया है। इसका टोल फ्री नम्बर 18002660700 है.

क्षेत्रीय प्रबंधक परमानंद शर्मा (9772006264) व पीयूष सिंह (9434012374) एवं जिला समन्वयक अविनाश शर्मा (7737478441) से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

बैठक में बताया गया कि योजना के तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किसानों से समन्वय एवं सहयोग के लिए अधिकारी लगाए गए है। जयपुर की सभी तहसीलों के लिए कन्हैया सिंह को (7304543132) को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है।

आमेर में प्रमोद कुमार शर्मा (9829241670), बस्सी में चंद्र मोहन शर्मा (9667419278) चाकसू में मुनेश कुमार मीना (9079203404),चौमू में जूंजाराम (9521120774), दूदू में कैलाश चौधरी (9672738380),जयपुर में जितेन्द्र यादव (9649501401),जमवारामगढ़ कृष्ण कुमार मीना (9829241670), किशनगढ़ रैनवाल में सुरेश गुर्जर (8630206953) कोटखावदा में चंद्रमोहन शर्मा (9928910100),पावटा में अशोक कुमार (8053701020) कोटपूतली में खुशवंत कुमार यादव (9119322791)मौजमाबाद में हरकेश मीना (8209469017),फागी में प्रवीण कुमार (8577992814) व गणेश चौधरी (9929801552) फुलेरा में मोहन लाल यादव (9001547174), सांगानेर में रामचंद्र भाकर(9783985545), शाहपुरा में हेमाराम (9521381423) तथा विराटनगर मेंं कृष्ण कुमार यादव (9694993019) को ब्लॉक समन्वयक बनया गया है।

बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक, नाबार्ड, लीड बैंक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, उद्यान विभाग तथा एचडीएफसी एग्रों इंश्योरेन्स कम्पनी के अधिकारी उपस्थित रहे।

—-

SUPPORTING IMAGES

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply