प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

बलौदा बाजार-भाटापारा———-(छ०गढ)—— जनसंपर्क विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जिला में 2 मार्च से प्रारंभ किया गया है। इसी तारतम्य में भाटापारा विकासखंड के विधायक आदर्श ग्राम देवरी, मोपका, तरेंगा तथा हथबंद में लोक कला जत्था द्वारा शिक्षा गुणवत्ता अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ, कुपोषण निवारण, सूखा प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी ग्रामीणजनों को दी जा रही है।

ग्राम पंचायतों में स्थानीय बोली के माध्यम से कला जत्था द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने वाली योजनाओं का नाट्य गीत प्रसंग के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है। कला जत्था द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे शासकीय योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों को ग्रामीणों द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

ग्राम देवरी सरपंच श्रीमती प्रभा, मोपका सरपंच खेमराज वर्मा, हथबंद सरपंच श्यामा जांगड़े तथा तरेंगा के जनप्रतिनिधियों ने कला जत्था द्वारा शासकीय योजनाओं का ग्रामीण अंचलों में प्रचार-प्रसार की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीणों में शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

निःसंदेह आम लोगों को शासकीय योजनाओं के माध्यम से आमजनों के मानसिक पटल में अमिट छाप छोड़ने का यह सशक्त माध्यम है। ग्रामीणों द्वारा मिल रहे भरपूर प्रतिसाद से कला जत्था के लोक कलाकार भी उत्साह से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहे है। शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के दौरान गांवों में न केवल बच्चे, बूढ़े, जवान अपितु महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से शासन की योजनाओं को निःसंदेह सफलता प्राप्त होगी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply