• September 13, 2018

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना— अब तक 5.17 लाख परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन–मंत्री श्री कर्णदेव काम्बोज

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना— अब तक 5.17 लाख परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन–मंत्री श्री कर्णदेव काम्बोज

चंडीगढ़——-खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रदेश में अब तक 5.17 लाख परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा चुके है। इसके तहत 31 मार्च, 2020 तक शेष रहे सभी लोगों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

श्री काम्बोज ने विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बोलते हुए कहा कि हरियाणा सरकार शेष सभी परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाएगी।

उन्होंने कहा कि सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों के अनुसार पात्र परिवारों की संख्या 13.53 लाख है, जिनमें से हमारी सरकार द्वारा 5.17 लाख परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

खाद्य मंत्री ने कहा कि इन आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 43800 परिवार गैस कनेक्शन से वंचित है। इनमें से करीब 13 हजार ने आवेदन किया हुआ है, जिनको शीघ्र ही गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाये जाएंगे।

1.56 लाख लोगों को हमारी सरकार ने राज्य बजट से नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए थे, जबकि अन्य को केन्द्र सरकार द्वारा नि:शुल्क दिया गया है। इसके तहत गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी 1600 रुपये की छुट दी जाती है जबकि केवल गैस भरवाई के पैसे ग्राहक से लिए जाते है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई भी अधिकारी गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी के पैसे लेता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply