प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के लिए 90,095 और किफायती मकानों को मंजूरी

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के लिए 90,095 और किफायती मकानों को मंजूरी

पेसूका————- आवास एवं शहरी गरीबी उन्‍मूलन मंत्रालय ने आज 5,590 करोड़ रुपये के निवेश एवं 1,188 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के हित में 90,095 और किफायती मकानों के निर्माण को मंजूरी दी।

मध्‍य प्रदेश के लिए 5260 करोड़ रुपये के निवेश एवं 1071 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ 49 शहरों एवं कस्‍बों में 82,262 मकानों को मंजूरी दी गई है। इसी तरह जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए 240 करोड़ रुपये के निवेश एवं 74 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ 24 शहरों एवं कस्‍बों में 4915 मकानों को मंजूरी दी गई है। वहीं, दादर एवं नागर हवेली की राजधानी सिलवासा के लिए 26 करोड़ रुपये के निवेश एवं 12 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ 803 किफायती मकानों को स्‍वीकृति दी गई है।

आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी की अगुवाई वाले निर्माण (बीएलसी) घटक के तहत 46823 नए मकानों के निर्माण, बीएलसी के तहत जम्‍मू-कश्‍मीर में 773 मकानों के विस्‍तारीकरण और भागीदारी में किफायती आवास (एएचपी) घटक के तहत मध्‍य प्रदेश में 42499 नए मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई।

मध्‍य प्रदेश में 39763 और नए मकानों का निर्माण बीएलसी घटक के तहत किया जाएगा, जिसके अंतर्गत किसी भी पात्र लाभार्थी को अपने स्‍वामित्‍व वाली भूमि पर एक मकान बनाने के लिए सहायता दी जाती है।

मध्‍य प्रदेश में शहरवार मंजूरियों में ये शामिल हैं: इंदौर-30789 मकान, रतलाम-6419, सागर-3,156, उज्जैन-2884, कटनी-2800, शिवपुरी-2625, छिंदवाड़ा-2508, नागदा-2,073, जबलपुर-2,012, दतिया-1,726, सिंगरौली-1,716, डबरा-1720, विदिशा -1513, दमोह-1480, सीहोर-1,200, सिधी-1,057, आस्था-1000 और ऊंचेाहारा-1,000 ।

जम्‍मू-कश्‍मीर में श्रीनगर के लिए 663 किफायती मकानों को स्‍वीकृति दी गई है। इसी तरह जम्‍मू-कश्‍मीर में अन्‍य मंजूरियों में ये शामिल हैं: हंदवाड़ा-602, बड़गाम-476, बारामूला-393, डोडा-306, पुलवामा-270, कारगिल-261, सोपोर-205, गांदरबल-185, भद्रवाह-176, शोपियां-159, आरएस पुरा-143, सांबा-121, किश्तवार-113, लेह-99 और पुंछ-96 ।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मध्‍य प्रदेश के लिए स्‍वीकृत मकानों की कुल संख्‍या बढ़कर 187135 और जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए स्‍वीकृत मकानों की कुल संख्‍या बढ़कर 5864 हो गई है।

आज दी गई मंजूरियों के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 89072 करोड़ रुपये के कुल निवेश एवं 25819 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ शहरी गरीबों के हित में अब तक कुल मिलाकर 16,51,687 किफायती मकानों के निर्माण को स्‍वीकृति दी गई है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बीएलसी और एएचपी घटकों के तहत हर लाभार्थी को 1.50 लाख रुपये की केंद्रीय सहायता दी जाती है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply