प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), ग्राम स्वराज अभियान ,ग्राम स्वराज विशेष अभियान पुरुस्कार वितरित

प्रधानमंत्री  आवास  योजना  (ग्रामीण), ग्राम  स्वराज  अभियान ,ग्राम  स्वराज  विशेष  अभियान पुरुस्कार वितरित

लखनऊ :………ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ग्राम्य विकास के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये प्रति वर्ष दिये जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों की श्रंखला में वर्ष 2017-18 के लिये पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज एवं खान, भारत सरकार श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्य, जिला, ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ‘‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एप’’ का भी शुभारम्भ किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश को ग्राम स्वराज अभियान तथा ग्राम स्वराज विशेष अभियान में लखनऊ एवं सीतापुर जनपद को प्रथम पुरस्कार सहित ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए कुल 12 पुरस्कारों से नवाजा गया।

इस अवसर पर ग्राम्य विकास, मंत्री, उ0प्र0 डा0 महेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को आवास निर्माण तथा कनवर्जेंस में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। ग्राम स्वराज अभियान एवं विशेष ग्राम स्वराज अभियान के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद लखनऊ एवं सीतापुर को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

केन्द्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जिलाधिकारी क्रमशः श्री कौशलराज शर्मा व सुश्री शीतल वर्मा को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

अन्य पुरस्कारों की श्रंखला में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने, कन्वर्जेंस में प्रथम पुरस्कार तथा आवास के क्षेत्र में आल ओवर परफारमेंस के लिये तृतीय पुरस्कार प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास उ0प्र0 शासन श्री अनुराग श्रीवास्तव तथा आयुक्त ग्राम्य विकास उ0प्र0 श्री
नागेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्राप्त किये गये।

आवास निर्माण में जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ विकास खण्ड जनपद अमरोहा के विकास खण्ड धनौरा एवं जोया को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। ग्राम्य विकास के प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसआईआरडी को द्वितीय मनरेगा में जनपद लखनऊ के विकास खण्ड माल को द्वितीय तथा एन0एस0ए0पी0 के लिये द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

यहां पर यह उल्लेखनीय है कि ग्राम स्वराज अभियान में पूरे देश से 06 जिलों का चयन किया गया, जिनमें से दो उ0प्र0 के हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पुरस्कार प्राप्त करने आये प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के विकास का रास्ता गांव, खेत एवं खलिहान से होकर गुजरता है। जिस देश का किसान खुशहाल नहीं होगा, वह देश कभी तरक्की नहीं कर सकता।

उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने आये विजेताओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि ग्राम विकास में विभागों की अलग-अलग भूमिकायें होती है, परन्तु यही कार्य यदि टीम वर्क एवं मिशन के तौर पर किया जाये तो अवश्य ही इसके सार्थक परिणाम प्राप्त होने के साथ व्यक्ति सम्मान भी प्राप्त करता है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री ग्रामीण विकास श्री राम कृपाल यादव ने कहा कि ग्राम विकास की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने तथा अधिकारियों को प्रोत्साहित करने सहित प्रतिस्पर्धात्मक कार्य करने के उद्देश्य से पुरस्कार परम्परा का निवर्हन किया जाता है।

सम्पर्क सूत्र :-
सूचना अधिकारी – संजय कुमार
फोन नम्बर : 0522 2239023

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply