प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के हितों के प्रति संवेदनशीलः डाॅ. शांडिल

प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के हितों के प्रति संवेदनशीलः डाॅ. शांडिल

हिमाचल प्रदेश –      सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. (कर्नल) धनीराम शांडिल से आज यहां इंटक से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूनियन प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुदेश वर्मा के नेतृत्व में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के वेतनमान में अन्य राज्यों की तर्ज पर वृद्धि करने व पेंशन सुविधा का लाभ देने, माल ढुलाई की नई दरें लागू करने तथा पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों को भरने सहित अपनी विभिन्न मांगें रखीं।

डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के हितों के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त, समय-समय पर कार्यकर्ता व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की गई है।

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के, वेतनमान वृद्धि के लिए सेवाकाल अवधि के आधार पर कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को श्रेणीबद्ध करने के सुझाव पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं है और भूमि की उपलब्धता सहित प्रस्ताव मिलने पर विभाग द्वारा तुरंत समुचित धनराशि जारी कर दी जाएगी।

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सचिव श्रीमती अनुराधा ठाकुर भी उपस्थित थी। प्रतिनिधिमंडल में इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष सोहन वर्मा, महिला कल्याण बोर्ड की सदस्य श्रीमती लीला शर्मा, इंटक के मीडिया सलाहकार श्री भारत भूषण शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन के प्रभारी श्री जितेंद्र वर्मा सहित प्रदेशभर से आए पदाधिकारी शामिल थे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply